प्याज में तेजी ,दशहरे पर ले वाली बढ़ी, देख आज आलू प्याज लहसुन के भाव
चोइथराम सब्जी मंडी में प्याज में 50 पैसे से 1 रुपए प्रति किलो की तेजी रही।
मंडी में आवक 20 से 25 हजार कट्टों के बीच रही। दशहरे के कारण बाजार में लेवाली बढ़ी और प्याज की बिकवाली रफ्तार अच्छी रही। एवरेज व्याज 9 से 11 रुपए किलो बिका, जबकि सुपर क्वालिटी प्याज 10 से 13 रुपए किलो तक रहा। मंडी में 30 कट्टों का एक लॉट 14 रुपए किलो तक बिका।
लहसुन की आवक 4 से 5 हजार कट्टे और आलू की 5 से 6 हजार कट्टे दर्ज की गई। प्याज और लहसुन दोनों की आवक कम रहने से भाव में मजबूती देखने को मिली। मंडी प्रशासन के अनुसार दशहरे के दिन मंडी सामान्य रूप से चालू रहेगी। अगले दिन गुरुवार को मंडी में अवकाश रहेगा। आलू चिप्स 1350 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।
दिवाली से पहले किसानों को तोहफा
रबी की फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ा, दलहन आत्मनिर्भरता मिशन को मंजूरी
मोदी सरकार ने किसानों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में स्वी सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाने के साथ ही दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 11,000 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज मंजूर किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए फैसले से करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। सरकार ने रबी फसलों के लिए 84,263 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें गेहूं, जौ, चना, मसूर, सरसों और कुसुम जैसी प्रमुख फसलें शामिल हैं। कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिश पर इन फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए मंजूर 11,000 करोड़ रुपये का पैकेज 6 वर्ष की अवधि के लिए होगा। इस राशि से किसानों को बेहतर बोज उपलब्ध करार जाएंगे, नई किस्मों के अनुसंधान और विकास पर काम होगा और किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा