Movie prime
प्याज बाजार सुस्त, अच्छे मालों की मांग बरकरार, लहसुन में स्थिरता
 

प्याज की आवक 45 से 50 हजार कट्टों के बीच रही। हल्के मालों की बिक्री सुस्त रही, जबकि अच्छे कलर और मोटे मालों की मांग ठीक-ठाक बनी रही। एवरेज प्याज 6 से 9 रुपए, सुपर प्याज के भाव 9 से 11 रुपए और एक्स्ट्रा सुपर प्याज 11 से 12 रुपए किलो तक बिका।

कुछ चुनिंदा लॉट 13 रुपए किलो तक बिके। लहसुन की आवक 8 से 9 हजार कट्टों के बीच रही और भाव स्थिर बने रहे। आलू की आवक भी 8 से 9 हजार कट्टों के आसपास रही। कुल मिलाकर हल्के मालों की कमजोरी के बावजूद बेहतर क्वालिटी वाले प्याज के भाव में स्थिरता दिखी और बाजार संतुलित बना रहा।

आलू ज्योति चिप्स 1150 से 1200 ज्योति 1150 से 1200 आगरा 800 से 950 ज्योति मीडियम 800 से 900 गुल्ला 500 से 600 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारिक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।