Movie prime

aaloo pyaaj lahasun bhaav : प्याज लहसुन और आलू की और सामान्य, देखें आज थोक मंडी भाव

 

चोइथराम सब्जी मंडी में प्याज, लहसुन और आलू की आवक सामान्य रही। व्यापारियों के अनुसार, इन तीनों प्रमुख जिंसों की आवक में फिलहाल किसी बड़े उतार-चढ़ाव के संकेत नहीं हैं, जिससे दामों में स्थिरता बनी हुई है। मंडी में प्याज की आवक करीब 30 से 35 हजार कट्टे रही। सामान्य गुणवत्ता और मांग के अनुरूप कीमतें भी स्थिर बनी रहीं। वहीं, लहसुन की आवक 7 से 8 हजार कट्टों के बीच दर्ज की गई, जिसमें औसत गुणवत्ता वाला माल अधिक मात्रा में देखने को मिला। आलू की आवक 6.5 से 7 हजार कट्टे के आसपास रही। फुटकर और थोक खरीदारों की नियमित उपस्थिति के कारण बाजार में किसी प्रकार की मंदी का माहौल नहीं रहा। आलू चिप्स 1350 से 1500 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 5000 से 6000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

चावल बाजारः इंदौर दयालदास अजीतकुमार, छावनी के अनुसार-बासमती (921) 12000 से 13000 तिबार 10500 से 11500

दुबार पोनिया 9500 से 10000 मिनी दुबार 8000 से 8500 मोगरा 4500 से 6000 बासमती सेला 7500 से 9500 कालोमूछ डिनरकिंग 8500 राजभोग 7000 दुबराज 4500 से 5500 परमल 3500 से 3800 हंसा सेला 3600 से 3800 हंसा सफेद 3000 से 3200 पोहा 4800 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल