Movie prime

PAN card Update Tips: पैनकार्ड में बदलाव हेतु नहीं काटने पड़ेंगे अब चक्कर, घर बैठे-बैठे उठाएं इस सुविधा का लाभ

Now you will not have to make rounds to make changes in PAN card, avail this facility from home
 

PAN card Update Facilitie: अगर आप भी पैन कार्ड अपडेट करवाने के झंझट से परेशान हो चुके हैं तो आपके लिए यह खबर अच्छी हो सकती है। अब आप अपने मोबाइल फोन से घर बैठे बैठे अपना पैनकार्ड (PAN card) अपडेट कर सकते हैं। आजकल हर किसी को पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे कोई आईटीआर (ITR) फाइल करता हो या नहीं करता हो, लेकिन जिस व्यक्ति का बैंक में खाता (Bank account)  है, उसको पैन कार्ड बनाना जरूरी हो जाता है। यदि आपके पास पैन कार्ड (PAN card) नहीं है तो आप अपने बैंक अकाउंट से एक बार में 50 हजार रुपये नहीं निकाल सकते। आपको 50 हजार से कम रुपये ही बैंक से निकलवाने होंगे। 

इसलिए पैन कार्ड काफी जरूरी हो गया है। यदि आपके पैन कार्ड में कोई त्रुटि हो तो उसे आप घर बैठे ठीक कर सकते हैं। आपके पैन कार्ड में कोई गलती नहीं होनी चाहिए। यह आपकी आय से संबंधित होता है। आइये हम आपको बताते इसके बारे में कि कैसे आप घर बैठे अपने पैन कार्ड (PAN card update tips)  की गलती को ठीक कर सकते हैं। 

घर बैठे पैन कार्ड में गलती ठीक करने के तरीके

सबसे पहले तो आपको पैन कार्ड में गलती ठीक करने के लिए इनकम टैक्स (income tax) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह साइट खुलते ही आपको इसमें अपने पैन कार्ड (PAN card) का नंबर दर्ज करना होगा और उसके बाद मांगी गई जानकारी भी दर्ज करनी होगी। 

इसके बाद आप इस साइट पर लॉगइन कर सकते हैं। जब आप इस साइट पर लाॅगइन कर लेते हैं तो फिर आपको इस पर पैन कार्ड करेक्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पैन कार्ड करेक्शन के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद इसमें जो गलती आपको ठीक करनी है, वह ठीक करें और मांगी गई जानकारी उपलब्ध करवाएं। इसके साथ-साथ यदि किसी डाक्यूमेंट की जरूरत है तो वह भी अपलोड किया जा सकता है। 

जब आप सभी ऑप्शन भर लेंगे तो फिर आपको फीस जमा करवानी होगी। यह फीस भी आप ऑनलाइन भर दें। फीस जमा करवाने के बाद आपको सबमिट करना पड़ेगा। जब आप पूरा फार्म सबमिट कर लेते हैं तो आपको यहां आए ट्रैक नंबर को नोट कर लेना चाहिए। 

इसी ट्रैक नंबर के सहारे आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस जा सकते हैं। इस नंबर को ट्रैक करके आपको पता चल जाएगा कि आपका संशोधन कितने दिन में होगा और आपका पैन कार्ड दुरुस्त कब तक हो जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आपका पैन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 

इसके साथ ही पैन कार्ड में आपका मोबाइल नंबर भी रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है। पैन कार्ड में अपडेट करते समय आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ही ओटीपी आएगा, जो आपको दर्ज करना पड़ेगा। ऑफलाइन भी ऑप्शन यदि आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं तो आप ऑफलाइन भी अपने पैन कार्ड में बदलाव करवा सकते हैं। 

इसके लिए आपको पैन कार्ड सर्विस ऑफिस में जाना होगा। यहां जाकर आप किसी अधिकारी से अपने पैन कार्ड में बदलाव के लिए फार्म का अनुराध कर सकते हैं। इस फार्म में आप मांगी गई सही जानकारी दर्ज करके फार्म जमा करवा दें। कुछ दिन बाद आपके पैन कार्ड में सभी जरूरी बदलाव हो जाएंगे।