इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स के 'प्रीमियम' अकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन अब आप केवल इतने रुपये में ले सकेंगे
इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म
एक्स के 'प्रीमियम' अकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन अब आप केवल 470 रुपये में ले सकेंगे। भारतीय यूजर्स के लिए सदस्यता शुल्क या सब्सक्रिप्शन फीस में 48 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।
पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार एक्स ने मोबाइल एप के लिए 'प्रीमियम' अकाउंट का सब्सक्रिप्शन शुल्क 900 रुपये मासिक से लगभग 48 प्रतिशत घटाकर लगभग 470 रुपये कर दिया है। हालांकि, एप स्टोर द्वारा अतिरिक्त शुल्क लगाने के कारण मोबाइल एप पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का शुल्क 470 रुपये अधिक लगेगा। वेबसाइट अकांउट के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन शुल्क 650 रुपये से लगभग 34 प्रतिशत घटाकर 427 रुपये कर दिया गया है। कंपनी ने अपने हैंडल पर सामान्य सब्सक्राइबरों के लिए मासिक शुल्क को 243.75 रुपये से घटाकर 170 रुपये कर दिया है। सामान्य अकाउंट का वार्षिक सदस्यता शुल्क लगभग 34 प्रतिशत घटाकर 1,700 रुपये कर दिया गया है जो पहले 2,590.48 रुपये था। सामान्य अकाउंट धारकों को पोस्ट संपादित करने, पोस्ट लिखने, बैकग्राउंड वीडियो प्लेबैक करने और वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा मिलती है।