Movie prime

North East Corridor: असम और मेघालय के बीच होगा नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का निर्माण, सरकार खर्च करेगी 22864 करोड़ रुपए

असम और मेघालय के बीच होगा नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर का निर्माण, सरकार खर्च करेगी 22864 करोड़ रुपए
 

New National Highway: केंद्र सरकार ने आज 30 अप्रैल बुधवार को कैबिनेट मीटिंग के तहत कई अहम फैसले लिए। केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपए की लागत से नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर के तहत बनाए जाने वाले असम मेघालय हाईवे को मंजूरी दे दी है। पाठकों को बता दें कि आज हुई केंद्र सरकार की कैबिनेट की बैठक में सरकार ने असम और मेघालय के बीच नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दी है। इस हाईवे का सिलचर से शिलॉन्ग तक नॉर्थ ईस्ट कॉरिडोर के तहत किया जाएगा। 

224864 करोड़ रुपए आएगी लागत

केंद्रीय मंत्रिमंडल की हुई आज बैठक में आज मेघालय के मावलिंगखुंग से असम के पंचग्राम तक नया हाईवे बनाने के फैसले को मंजूरी मिल चुकी है। इस हाइवे पर केंद्र सरकार 22,864 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस हाइवे के निर्माण के बाद वाहन चालकों को समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। 
करोड़ों रुपए की लागत से बनाए जा रहे असम और मेघालय के बीच यह हाईवे 166.80 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेगा। इस राजमार्ग के निर्माण को आज 30 अप्रैल बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। 

असम और मेघालय की बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

केंद्र सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर असम और मेघालय की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा इस हाइवे के निर्माण से दोनों प्रदेशों में रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्र सरकार से जारी एक आधिकारिक बयान के तहत इस राजमार्ग परियोजना का 144 किलोमीटर से लंबा लंबा हिस्सा मेघालय और लगभग 22 किलोमीटर हिस्से का निर्माण असम राज्य में किया जाएगा। 

आज 30 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों से संबंधित एक मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में असम और मेघालय के बीच नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण का यह फैसला लिया गया है।