पीएम मोदी का बड़ा बयान, अब कितनी घातक होगी भारत की सेना
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सेना को हर प्रकार से खुली छूट देते हुए कहा कि सेना अपने आप कोई भी निर्णय लेने में सक्षम है। ऐसे में अमेरिका ने दोनों देशों से शांति की अपील की है। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि वह दोनों देशों के संपर्क में है। वह चाहते हैं कि दोनों देश इस समस्या का समाधान मिलकर निकाल लें। युद्ध से कोई लाभ होने वाला नहीं है। उन्होंने दोनों देशों से शांति की अपील की है।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सेना के साथ बैठक की गई। इसमें गृहमंत्री से लेकर सेना के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इसमें सेना की तरफ से जो भी कार्रवाई बनती है, उसे करने के लिए पूरी छूट दी गई। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उधर अमेरिका राष्ट्रपति ने भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से फोन पर बातचीत की और दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं अमेरिका ने अन्य विश्व नेताओं से भी दोनों पक्षों को यही संदेश देने का आग्रह किया है। अमेरिका विदेश मंत्री के प्रवक्ता टैमी ब्रस ने मंगलवार को सचिवों रूबियों का ब्यान पढ़ा। उन्होंने कहा कि हम दोनों पक्षों से संपर्क कर रहे हैं। निश्चित रूप से उन्हें स्थिति को और न बढ़ाने के लिए कहा गया है। सचिव ने कहा कि आज या कल पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों से बातचीत कर सकते हैं।