Movie prime

नींबू के छिलके आपके चेहरे पर ला देंगे सोने जैसी चमक, अपनाएं ये तरीका

 

रस के बजाए नींबू के छिलकों में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है। नींबू के छिलके फाइन लाइन्स, झुर्रियों और दाग-धब्बों को कम करने के अलावा त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने में कारगर है। 

सूखे हुए नींबू के छिलकों को आप टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। एंटी बैक्टीरियल गुण होने की वजह से यह त्वचा पर होने वाले मुंहासों को भी दूर करने में मदद करता है। साथ ही इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे तत्त्व, त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने में मदद करते हैं।

आइए जानते हैं नींबू के छिलकों का उपयोग कैसे करें

दाग-धब्बे हटाने के लिए

नींबू के छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें। इसमें एक चमच दही या गुलाबजल मिलकर फेस पर लगाएं। इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुणों से स्किन की टैनिंग दूर होती है।

एक्सफोलिएट करने में

 नींबू के छिलकों के पाउडर में बेसन या मुल्तानी मिट्टी मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करने से डेड स्किन निकलती है और फेस पर ग्लो आता है।

ब्लैकहेड्स और मुंहासों से राहत

नींबू के छिलकों के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासों और ब्लैकहेड्स को हटाने में मददगार होते हैं। छिलकों का पेस्ट प्रभावित त्वचा पर 20 मिनट तक लगाकर गुनगुने पानी से धोकर साफ करें।

ऑयली स्किन के लिए

ऑयली स्किन के लिए नींबू के छिलकों को पानी में उबाल कर इसे ठंडा कर छान लें और स्प्रे के रूप में या रुई की सहायता से फेस पर लगाएं। यह अतिरिक्त तेल सोखने के साथ रोमछिद्रों को साफ करता