Movie prime

धार्मिक यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने निकाला खास पैकेज

 

धार्मिक यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC एक बेहतरीन पैकेज लेकर आया है। इस का नाम पांच ज्योतिर्लिंग दर्शन टूर पैकेज रखा गया है। इसमें श्रद्धालु आठ रात और 9 दिन की यात्रा में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग,भिमाशंकर,  त्र्यंबकेश्वर, ओकारेश्वर महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे।

इस यात्रा को 16 अगस्त 2025 से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से करवाई जाएगी। यात्रा के लिए 2 ऐसी, 3 ऐसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा दी जाएगी।

इस यात्रा में क्या रूट रहेगा और कुल कितनी सीट होगी 

यह यात्रा नागपुर से शुरू की जाएगी और उज्जैन महाकालेश्वर और ओकारेश्वर, नासिक त्र्यंबकेश्वर, पुणे भीमाशंकर और औरंगाबाद घृष्णेश्वर तक जाएगी।

इसमें 2ac 52 सीट, 3 ac 350 स्लीपर क्लास 228 रहेंगे.

D boarding and boarding station 

सिकंदराबाद, कामरेडी, निजामाबाद, धारमाबाद, मुदखेड, नांदेड और पूरना


इस पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 

कंम्फर्ट क्लास 29900 रुपए, बच्चों के लिए 28400।

स्टैंडर्ड क्लास 22900, बच्चों के लिए 21700 रुपए।

इकोनामी क्लास 14700 बच्चों के लिए 13700।

नोट -यह किराया भारतीय रेलवे की भारत गौरव योजना के तहत लगभग 33% छुठ के साथ है। 

कैंसिलेशन पॉलिसी 

15 दिन पहले कैंसिल करने पर ₹250 कटेगा। 

8 से 14 दिन पहले कैंसिल करने पर 25% कटेगा। 

4 से 7 दिन पहले पैकेज कीमत का 50% कटेगा। 

चार दिन या उससे कम समय पर कैंसिल करने पर 100% राशि कटेगी।