इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी यूजर आईडी को धड़ाधड़ कर रहा डीएक्टिवेट, अब तक हो चुकी है 2.5 करोड़ आईडी बंद, जाने इसके पीछे का कारण
इंडियन रेलवे ने ढाई करोड़ से भी अधिक लोगों की आईआरसीटीसी यूजर आईडी को बंद कर दिया है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ियां को रोकने के लिए इंडियन रेलवे ने यह कदम उठाया है।
सरकार ने बताया कि एडवांस्ड डाटा एनालिटिक्स से पता चला कि इन यूजर का बुकिंग पैटर्न और बिहेवियर एक जैसा था ।
जिससे यह पता चला कि यह आम यूजर नहीं है।
आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग में धोखाधड़ी रोकने के लिए 2.5 करोड से अधिक यूजर आईडी को बंद कर दिया है. डाटा एनालिसिस के समय इन id की एक्टिविटी संदिग्ध पाई गई। इसमें असामान्य बुकिंग पैटर्न बोटस या एजेंट का इस्तेमाल करना भी शामिल पाया गया था।
रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम में डिजिटल सुधार की प्लानिंग
1. रेलवे के पेसेजंर रिजर्वेशन सिस्टम काउंटरों पर डिजिटल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
2. तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट में एजेंट को टिकट बुक करने की परमिशन नहीं है.
3. 1 जुलाई 2025 से तत्काल टिकट सिर्फ आधार ओथेटिकेटेड यूजर ही आईआरसीटीसी वेबसाइट या एप्लीकेशन के जरिए बुक कर सकेंगे.