Movie prime

Indian Railway: रेलवे विभाग में यात्रियों को दी बड़ी सौगात, सफर के दौरान ट्रेन यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं फ्री

 

Indian Railway: देश में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग ट्रेनों का सफर करते हैं। रेलवे विभाग ट्रेन यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इन दिनों कई सेवाएं निशुल्क चला रहा है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको रेलवे विभाग से मिलने वाली निशुल्क सुविधाओं के बारे में बताएंगे। इन सुविधाओं का आप सफर के दौरान बिना कोई सुलक दिए फ्री में लाभ उठा सकते हैं। 

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन यात्रियों को मिलती है निशुल्क वाईफाई सर्विस

अगर आप रेलवे स्टेशन पर समय से पहले पहुंच गए हैं। लेकिन बाद में आपको पता चलता है कि किसी कारणवश ट्रेन अपने समय से कुछ घंटों लेट है तो ऐसे में आप मुफ्त में रेलवे के वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। ट्रेन यात्री रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई का इस्तेमाल बिना किसी चार्ज के कर सकते हैं। 

यात्रियों को रेलवे विभाग की तरफ से दी जाती है फ्री इलाज की सेवा 

देश में प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रेनों का सफर करते हैं। इस दौरान बड़े-बुजुर्गों के साथ बच्चे भी काफी मात्रा में सफर करते हुए दिखाई देते हैं। अगर ट्रेन में सफर करने के दौरान किसी कारणवश
 आपकी तबीयत खराब हो जाती है तो आप रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं। जिसके बाद आपको ट्रेन में मुफ्त इलाज और दवाइयां मिल जाएंगी।

ट्रेनों में शुरू हो चुकी है अब यात्रियों के लिए खाने की भी सुविधा

अगर आप ट्रेन में सफर कर रहे होते हैं और आप घर से खाना नहीं ले जा पाए तो आपकी सीट पर खाना पहुंच जाता हैं। हालांकि ये सुविधा राजधानी, वंदे भारत जैसी कुछ चुनिंदा ट्रेन में ही होती है। आपको बता दें यह सुविधा फ्री नहीं होती। इसका फेयर आपकी टिकट में जोड़ लिया गया होता है। हालांकि टिकट लेने के बाद आप इन ट्रेनों में बिना कोई चार्ज दिए भरपेट खाना खा सकते हैं।