स्मार्ट टीवी स्लो हो गया तो अपनाएं यह तरीका, चलने की बढ जाएगी स्पीड
स्मार्ट टीवी हमारे घरों में मनोरंजन का एक अहम साधन बन चुका है। स्ट्रीमिंग, गेमिंग और इंटरनेट सर्फिंग जैसी सुविधाएं देने वाला स्मार्ट टीवी समय के साथ टीवी धीमा हो जाता है, ऐप्स क्रैश करते हैं या स्टोरेज भरने की चेतावनी मिलती है? इसका प्रमुख कारण हो सकता है आपके टीवी में जमा हुआ कैशे डेटा। कैशे साफ करना आसान व प्रभावी तरीका है जिससे स्मार्ट टीवी की गति और प्रदर्शन को बढ़ा सकते हैं।
कैशे क्या है
यह अस्थायी स्टोरेज है, जिसमें स्मार्ट टीवी के ऐप्स और सिस्टम द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा जमा होता है। मिसाल के तौर पर, जब आप नेटफ्लिक्स या यूट्यूब जैसे ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो ये ऐप्स वीडियो थंबनेल, लॉगिन जानकारी या हाल में देखे गए कंटेंट को कैशे में स्टोर करते हैं ताकि अगली बार इन्हें जल्दी लोड किया जा सके।
यह प्रक्रिया टीवी को तेजी से काम करने में मदद करती है, लेकिन समय के साथ पुराना और अनावश्यक कैशे जमा होने से टीवी धीमा हो सकता है, ऐप्स में खराबी आ सकती है या स्टोरेज की कमी हो सकती है।
ऐसे साफ करें कैशे
कैशे साफ करने का तरीका आपके स्मार्ट टीवी के ब्रांड और ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करता है।
सेटिंग्स खोलें: टीवी की होम स्क्रीन से सेटिंग्स मेन्यू में जाएं।
ऐप्स चुनें: ‘ऐप्स’ या ‘एप्लीकेशन मैनेजर’ विकल्प पर क्लिक करें।
विशिष्ट ऐप का चयन: उस ऐप को चुनें जिसका कैशे साफ करना है।
कैशे हटाएं: ‘क्लियर कैशे’ बटन दबाएं। अगर जरूरी हो तो ‘क्लियर डेटा’ चुनें, लेकिन इससे ऐप की लॉगिन जानकारी हट सकती है।
सॉफ्ट रीसेट: सभी ऐप्स का कैशे एक साथ साफ करने के लिए टीवी को 15-30 सेकंड के लिए बंद करें।
कब साफ करें कैशे?
कैशे को हर तीन से छह महीने में या जब टीवी धीमा होने लगे, ऐप्स कैशे करें या स्टोरेज की कमी हो, साफ करना चाहिए। सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद भी कैशे साफ करना उपयोगी होता है ताकि पुराना डेटा नए सॉफ्टवेयर के साथ टकराव न करे। हालांकि, बार-बार कैशे साफ करने की जरूरत नहीं, क्योंकि यह ऐप्स को तेजी से लोड करने में मदद करता है