Movie prime

ईपीएफ क्लेम करना है तो देनी होगी यह जानकारी, नहीं तो हो जाएगा रिजेक्ट

 

EPFO NEWS: बहुत से लोग ईपीएफ निकालते समय गलत जानकारी दे देते हैं, जिस कारण उनका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। इसके अलावा कई बार आपको पूरी जानकारी का पता नहीं होता और आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए आपको सही जानकारी देनी होगी, उसके बाद आपके ईपीएफ का पैसा तुरंत निकल जाएगा और आपका क्लेम रिजेक्ट नहीं होगा। 


इम्प्लोई प्रोविडंट फंड यानी ईपीएफ में आपका ही पैसा होता है। आपकी महीने की बेसिक सेलरी जितनी होती है, उसका 12 प्रतिशत हिस्सा इस ईपीएफ में जाम होता है। यह पैसा इसलिए जमा किया जाता है ताकि आप रिटायरमेंट के समय परेशान नहीं हों और रिटायरमेंट के समय यह पैसा आपको मिल जाए। यह पैसा आपको रिटायर होने या फिर 60 साल के बाद एक मुश्त दिया जाता है। यदि आपको कोई इमरजेंसी है तो आप इसमें से कुछ पैसा पहले भी निकाल सकते हैं। कई बार हम अपने ईपीएफ का पैसा निकालने के लिए जो आवेदन करते हैं, वह कई बार रिजेक्ट हो जाता है। इसका कारण आप गलत जानकारी देते हैं। इसके अलावा आपके द्वारा दिया गया आवेदन ही गलत होता है, इसलिए आपको क्लेम नहीं मिल पाता। इसके कुछ और भी कारण हो सकते हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं इन कारणों के बारे में। 
आपकी सैलरी में से जो पीएफ के रूप में पैसा काटा जाता है, उसे ईपीएफ कहा जाता है। ईपीएफ को सरकार की ईपीएफओ संस्था नियंत्रित करती है। आपकी जो बेसिक सैलरी होती है, उसका 12 प्रतिशत पैसा ईपीएफ के रूप में काटा जाता है। आप ईपीएफ निकासी के लिए जो भी कारण बता रहे हैं, वह जरूरी नहीं है कि मान्य ही हो जाएं। यदि आपको मेडिकल इमरजेंसी के लिए पैसा निकालना है तो इसमें आपका क्लेम रिजेक्ट होने के बहुत ही कम चांस हैं। इसलिए ईपीएफ का पैसा निकालते समय आपको मेडिकल इमरजेंसी बताना चाहिए। 


गलत जानकारी देना
यदि आप ईपीएफ निकालना चाहते हैं और उसमें गलत जानकारी देते हैं तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो सकता है। इसलिए ईपीएफ का पैसा निकालते समय आपको सही जानकारी देना भी जरूरी है। यदि यह जानकारी गलत साबित हो जाती है तो फिर आपको इसका नुकसान भी हो सकता है। गलत जानकारी देने पर आपका क्लेम तुरंत रिजेक्ट हो सकता है। 


बैलेंस से ज्यादा क्लेम करना
आपके ईपीएफ खाते में जितनी रा​शि है, यदि आप उससे ज्यादा क्लेम करते हैं तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। इसलिए आपको आपके ईपीएफ खाते की जानकारी होना जरूरी है। हर महीने जब आपका ईपीएफ जमा होता है तो आपके पास मैसेज आता है। इसमें आपके बैलेंस की जानकारी होती है। 


सारा पैसा नहीं निकल सकता
आप अपने ईपीएफ का सारा पैसा नहीं निकाल सकते। इसके लिए अलग-अलग नियम हैं कि आप कितना पैसा निकाल सकते हैं। इसलिए आपको अपनी लिमिट के अनुसार ही पैसा निकालना चाहिए। इससे ज्यादा पैसा निकालने की को​शिश करेंगे तो आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाएगा। कई बार सिस्टम में गड़बड़ी या किसी तकनीकी वजह से भी आपका क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए एक बार क्लेम रिजेक्ट होने पर घबराएं नहीं। किसी ईपीएफ के जानकार से सलाह लेकर ही क्लेम करना चाहिए।