Movie prime

WhatsApp पर आए ऐसी तस्वीर तो भूलकर भी ना करें क्लिक, वरना लग जाएगा लाखों का चूना 

 

पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है। आज के समय में 295 करोड़ से ज्यादा लोग व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स है। बड़े पैमाने पर लोग व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल करते हैं। एक तरफ जहां दिन प्रतिदिन व्हाट्सएप का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ  व्हाट्सएप के जरीए स्कैम भी होने लगा है। स्कैमर्स हर दिन लोगों को अलग-अलग तरह से फंसाकर लाखों का चूना लगा रहे हैं।


 व्हाट्सएप पर यूजर्स को  तस्वीर भेजकर स्कैमर्स चूना लगा रहे हैं। आने वाली तस्वीर पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट खाली हो जा रहा है। जैसे ही यूजर से तस्वीर पर क्लिक कर रहे हैं उनके फोन का एक्सेस अपराधियों को मिल जाता है। इसके बाद स्कैमर्स यूजर्स के बैंक से पैसे निकाल लेते हैं।


 जानिए कैसे हो रहा है स्कैम 


 अपराधी व्हाट्सएप पर किसी अनजान नंबर से फोटो शेयर करते हैं और यह फोटो शादी के इनविटेशन या किसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए शेयर किया जाता है। बिना सोचे समझे जैसे ही फोटो पर यूजर क्लिक करते हैं, साइबर क्रिमिनल इन फोटो के साथ छिपे हुए मालवेयर कोड भी शेयर कर देते हैं। फोटो डाउनलोड जैसे ही आप करते हैं आपका डिवाइस को हैकर्स हैक कर लेता है।


जानिए इससे बचने के उपाय


 यूजर्स को किसी भी अनजान नंबर से आने वाले फोटो या फाइल पर क्लिक नहीं करना चाहिए।


 व्हाट्सएप के सेटिंग में जाकर ऑटो डाउनलोड का ऑप्शन बंद कर दीजिए।

 अपने फोन और एंटीवायरस सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करते रहें।

 अनजान नंबर से आने वाले मैसेज कॉल फोटो आदि को संचार साथी पोर्टल या ऐप पर रिपोर्ट करें।