किसानों के लिए राहत भरी खबर, फसल बिजाई के लिए मिलेंगी मशीनें
Movie prime

किसानों के लिए राहत भरी खबर, फसल बिजाई के लिए मिलेंगी मशीनें

 

हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए मक्का की बिजाई के लिए निशुल्क मशीनें उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। इससे किसानों को काफी लाभ होगा। इस मशीन की मदद से किसान आसानी से अपने खेत में मक्के की बिजाई कर सकेंगे। इस मशीन के लिए ट्रैक्टर तथा डीजल की व्यवस्था किसान को स्वयं करनी पड़ेगी, जबकि इस मशीन का कोई किराया कृ​षि विभाग नहीं लेगा। 


कृ​षि विभाग के सहायक अ​भियंता राजेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के कल्याण के लिए कृ​षि विभाग अनेक योजनाएं चल रहा है। समय-समय पर किसानों को स​ब्सिडी पर बीज उपलब्ध करवाता है। इसके अलावा बाजरा, बरसीम का बीज भी समय-समय पर किसानों को उपलब्ध करवाया जाता है।

गेहूं का बीज भी कृ​षि विभाग द्वारा किसानों को स​ब्सिडी पर दिया जाता है। अब कृ​षि विभाग किसानों को मक्का की बिजाई करने के लिए निशुल्क मशीन उपलब्ध करवा रही है। यह मशीन क्यारी बनाने के साथ-साथ मक्का की बिजाई भी करेगी, इससे पानी की बचत भी होगी तथा खरपतवार नियंत्रण में भी सहायता मिलेगी।

ऐसे में इस मशीन का प्रयोग किसानों के लिए काफी लाभकारी होगा। उन्होंने बताया कि कृ​षि विभाग केवल मशीन उपलब्ध करवाएगा, इसके विभाग कार्यालय से लेकर जाने तथा वापस छोड़ने की ​जिम्मेदारी किसान की होगी। इसके लिए किसान को ट्रैक्टर की व्यवस्था स्वयं करनी पड़ेगी। मशीन लेने के इच्छुक किसान अपने पास के सहायक कृ​षि अ​भियंता कार्यालय में आकर इसके लिए आवेदन करनें। इस आवेदन के साथ किसानों को अपने आधार कार्ड की कॉपी भी लगानी होगी।