Movie prime

लहसुन, प्याज आवक कम, भाव में तेजी, देखें आज सोयाबीन, आलू, प्याज ,लहसुन के रेट

 

प्याज और लहसुन की आवकें कम रही। इस सप्ताह प्याज की आवकें कम रहने की संभावनाएं है। वहीं बाजार आंशिक रूप से नरम रहा। हालांकि औसत भाव 9 से 11 रुपए प्रति किलो के बीच बना हुआ है। सुपर प्याज 12 से 14 रुपए प्रति किलो तक बिका। आलू में फिलहाल उठाव कमजोर बना हुआ है। नए आलू की आवक आगामी एक माह में शुरू हो सकती है। वहीं स्टॉक के आलू की मांग भी नगण्य है।

प्याज की आवक 45 हजार, लहसुन 7 हजार, आलू 8 हजार कट्टे रही। आलू चिप्स 1250 से 1300 ज्योति (कोल्ड) 1300 से 1350 आगरा 1000 से 1100 ज्योति मीडियम 700 से 800 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1200 से 1300 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।

प्लांट में प्रति क्विंटल सोयाबीन के भाव

एबीआयएस 4660, अडाणी 4675, अग्रवाल 4700, अवी एग्री 4650, बैतूल 4765, कोरोनेशन 4575, धानुका 4665, धीरेंद्र 4690, दिव्य ज्योति 4600, गुजरात 4625, हरिओम 4675, आयडिया 4625, केएन एग्री 4625, केपी सॉल्वेक्स 4630 ,

खंडवा 4600, मित्तल 4625, एमएस सॉल्वेक्स 4650, नीमच 4675, पतंजलि फूड 4575 ,प्रकाश 4655, प्रेस्टीज 4650 ,रामा फास्फेट 4600, राम जानकी 4650, सिंहल न्यूट्रिशन्स 4625, सांवरिया 4700, सोनिक 4650, स्नेहिल 4645, स्काईलार्क 4640 ,सूर्या फूड 4625, विप्पी 4610 रुपए। 

धुले दिसान 4820, मालेगांव 4820, मोअल 4760, नंदूरबार 4810 ,ओमश्री 4800, संजय 4800 रुपए।

 नागपुर - एबीआयएस 4750, गोयल 4825 ,श्यामकला 4850, शालीमार 4750 रुपए। 

कोटा - गोयल 4650, महेश 4975, सोयुग 4650 रुपए।