Movie prime

Ganga Expressway:नवंबर तक पूरा हो जाएगा Ganga Expressway, 88 प्रतिशत काम हुआ पूरा

 

Ganga Expressway:मेरठ और प्रयागराज को जोड़ने वाला गंगा एक्सप्रेस-वे नवंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे का 88 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेस-वे का 430 किलोमीटर का काम तैयार है। जल्द ही अन्य बचा हुआ काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद नवंबर महीने में इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों में इस एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था, इसके बाद इसके काम में गति आई है। इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 3 नवंबर 2022 को शुरू हो गया था। 


594 किलोमीटर बनने वाले इस एक्सप्रेस-वे के किनारे मेरठ से लेकर प्रयागराज तक वि​भिन्न उद्योगों की स्थापना की जाएगी। इसमें फार्मा, कपड़ा, फूड प्रोसेसिंग, वेयर हाउसिंग और लॉजे​स्टिक से जुड़ी कंपनियां शामिल होंगे। इससे विकास के नए रास्ते खुलेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेंगी। अनेक कंपनियों ने इस औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए इच्छा जताई है। 


भूमि भी आवंटित
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्रा​धिकरण यानी यूपीडा ने इन उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि भी आवंटित कर दी है। उत्तरप्रदेश को इस वर्ष के अंत तक गंगा एक्सप्रेस-वे के रूप में एक और एक्सप्रेस-वे मिल जाएगा। 594 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य 2 नवंबर को पूरा हो जाएगा। फिलहाल 430 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है।

 
कई कंपनियां कर रही निवेश
यूपीडा के एसीईओ हरिप्रताप शाही ने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के किनारे उन्नाव नोड में पौलेंड की कंपनी कैनपैक, यूवी बेवरेजेस, यूएई की कंपनी एक्वाब्रिज समेत कई बड़ी कंपनियां यहां निवेश कर रही हैं। यह 6 लेन में बनाया जा रहा गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इसके किनारों पर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने से इन जिलों के लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे जहां यातायात सुगम होगा, वहीं रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। इस पूरी परियोजना पर 36 हजार 230 करोड़ रुपये की रा​शि खर्च की जा रही है। 


2 नवंबर को होगा कार्य पूरा
इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण की बात करें तो इसका निर्माण 3 नवंबर 2022 को शुरू हुआ था। इसका निर्माण कार्य महाकुंभ से पहले होने की उम्मीद थी, लेकिन योगी आदित्यनाथ के तमाम प्रयासों के बावजूद यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब 2 नवंबर को इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इस एक्सप्रेस-वे के लिए उत्तरप्रदेश के गांवों की लगभग 7453.13 हेक्टेयर भूमि का अ​धिग्रहण किया गया है। इस एक्सप्रेस-वे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन दौड़ सकेंगे। इसका डिजाइन ​इस हिसाब से बनाया गया है कि शाहजहांपुर के जलालाबाद में लड़ाकू विमान भी इस एक्सप्रेस-वे पर उतर सकेंगे। यहां पर 3.5 किलोमीटर की हवाई पट्टी का निर्माण भी किया गया है।