Movie prime

National Highway-34: नेशनल हाईवे-34 पर छह ब्लॉक स्पॉट पर बनेंगे फुट ओवरब्रिज, हादसों में आएगी कमी

 

National Highway-34:  गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवे नंबर 34 पर लगातार बढ़ते जा रहे सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। इसके लिए यहां पर छह ब्लॉक स्पॉट चि​न्हित किए गए हैं। फुट ओवरब्रिज बनने के बाद यहां हो रहे सड़क हादसों में कमी आएगी। इनके निर्माण पर 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग प्रा​धिकरण की तरफ से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मई के अंतिम सप्ताह में इनके निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। 


नेशनल हाईवे नंबर 34 पर छह जगह ब्लैक स्पॉट चि​न्हित किए गए हैं। अकेले सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र के पास ​स्थित ब्लैक स्पॉट पर प्रति महीने औसतन 50 हादसे हो जाते हैं। यहां फैक्टरियों से आने वाले कर्मचारियों की संख्या अ​धिक होने के कारण उनको सड़क पार करनी पड़ती है। ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों के कारण लोग अपनी जिंदगी खो रहे हैं। इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए ही यहां पर लंबे समय से फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग हो रही थी। वहीं हादसों पर अंकुश लगाने के लिए भी यह फुट ओवरब्रिज जरूरी थे। अब इनके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फुट ओवरब्रिज बनने के बाद यहां के कर्मचारी आसानी से सड़क पार कर सकेंगे। 


छह जगह बनाए जाएंगे फुट ओवरब्रिज
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रा​धिकरण की तरफ से गाजियाबाद से लालकुआं से लेकर अलीगढ़ तक छह फुट ओवरब्रिज बनाए जांएगे। दादरी के धूम मानिकपुर, भील अकबरपुर, सिकंदराबाद को औद्योगिक क्षेत्र ​स्थित तेल मील, नवीन सब्जी मंडी, गांव दरियापुर, खुर्जा देहात क्षेत्र में यज्ञदत्त आयुर्वेद महाविद्यालय के पास यह फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। एनएचएआई की तरफ से इनके लिए ट्रेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसी महीने के अंतिम सप्ताह में इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। 


ठंडी प्याऊ और अड़ौली चौराहा पर भी फ्लाईओवर की मांग
बुलंदशहर की तरफ प्रवेश के दौरान तथा नेशनल हाईवे पर आईपी कॉलेज की तरफ अड़ौली चौराहा और ठंडी प्याऊ पर भी मामन रोड के लिए कट दूर है। इस कारण भी यहां पर सड़क हादसे हो रहे हैं। यहां भी फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन इसके लिए अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। 


लिंक हाईवे का नहीं शुरू हुआ निर्माण कार्य
बुलंदशहर-मेरठ को जोड़ने के लिए गांव दरियापुर के पास लिंक हाईवे प्रस्तावित है, लेकिन इसका निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस समय मेरठ से अलीगढ़ और बुलंदशहर से गाजियाबाद की तरफ जाने वाले वाहनों को भूड़ चौराहा से होकर जाना पड़ता है। ऐसे में यहां पर वाहनों का काफी दबाव रहता है और जाम की ​स्थिति बन जाती है।