गेहूं की फसल में 35-40 दिन की अवस्था पर नैनो यूरिया का पहला छिड़काव करें
इस समय गेहूं, चना, मसूर, सरसों आदि फसलें वानस्पतिक अवस्था पर हैं कहीं-कहीं फूल व फली की अवस्था पर है, इस समय किसान गेहूं की फसल में नैनो यूरिया का छिड़काव कर सकते हैं। ध्यान रखे चना, मसूर दलहनी फसलों में नैनो यूरिया के छिड़काव की आवश्यकता नहीं है।
प्रथम पर्णीय छिड़काव गेहूं की फसल में पहला
डॉ. स्वप्निल दुबे
छिड़काव 35-40 दिन की अवस्था पर, एवं पत्तियां अधिक होने पर 4 मिली नैनो यूरिया की मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।
वरिष्ठ वैज्ञानिक व द्वितीय पर्णीय छिड़काव गेहूं की फसल में दूसरा प्रमुख कृषि विज्ञान छिड़काव 50-60 दिन की अवस्था पर 4 मिली नैनो केन्द्र रायसेन यूरिया की मात्रा प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर पौधों की पत्तियों पर प्रति एकड छिड़काव करें।
सावधानी- नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी की बोतल को उपयोग करने से पहिले अच्छी तरह हिलायें, स्प्रेयर से छिड़काव के लिये फ्लेट फैन या कट नोजल का उपयोग करें, इनका छिड़काव सुबह या शाम के समय करें, नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को 100 प्रतिशत पानी में घुलनशील विलेय उर्वरकों के साथ मिलाया जा सकता है, ध्यान रहे नैनो यूरिया व नैनो डीएपी को किसी भी
खरपतवारनाशक व कीटनाशक के साथ मिलाकर उपयोग नहीं करना है। माध्यम- 1. 15 लीटर क्षमता की हँड या बैटरी चलित स्प्रेयर से छिड़काव के लिये नैनो यूरिया/नैनो डीएपी की मात्रा 60 मिली प्रति स्प्रेयर उपयोग करें।
2. 25 लीटर क्षमता के पार स्प्रेयर से छिड़काव के लिये 100 मिली प्रति हैक्टेयर, 500 लीटर ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर से छिड़काव के लिये 2000 मिली/टंकी एवं 10 लीटर क्षमता के ड्रोन से छिड़काव के लिये 500 मिली प्रति ड्रोन टैंक का उपयोग करें।
खरपतवार नियंत्रण- गेहूं की फसल में सकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवारनाशक दवा सल्फोसल्फ्यूरॉन 75% डब्ल्यू जी मात्रा 33 ग्राम एवं सकरी पत्ती के लिये क्लोडिनोफॉप 15% डब्ल्यू पी. मात्रा 400 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। गेहूं की फसल में चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवारनाशक दवा 2,4 डी सोडियम साल्ट
38% ई.सी. मात्रा 1.40 लीटर या मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 20% डब्ल्यू पी. मात्रा 20 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें। गेहूं की फसल में सकरी व चौड़ी पत्ती के खरपतवार नियंत्रण के लिए खरपतवारनाशक दवा सल्फोसल्फ्यूरॉन 75% डब्ल्यू जी मेटसल्पयूरॉन मिथाइल 20% डब्ल्यू पी. मात्रा 40 ग्राम या वलोडीनोफॉप प्रोपाराइल 15%+ मेटसल्फ्यूरॉन मिथाइल 1% डब्ल्यू पी. मात्रा 400 ग्राम प्रति हैक्टेयर की दर से उपयोग करें।

