Movie prime

फास्ट टैग नियम हुए सख्त, गाड़ी में रखा तो ब्लैक लिस्ट हो जाएगा फास्ट टैग

 

एनएचएआई ने 'लूज फास्टैग' रखने वालों पर कार्रवाई

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई ने फास्ट टैग नियमों में बड़ा बदलाव किया है। एनएचएआई ने फास्ट टैग के प्रयोग के नियमों को सख्त किया है। अगर गाड़ी चालक ने नियमों का पालन नहीं किया तो तुरंत ही एनएचएआई द्वारा उसके फास्ट टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। 

एनएचएआई ने फास्टैग का गाड़ी पर लगाने के नियमों में बदलाव किया है। इसके तहत अगर फास्ट टैग को गाड़ी के बाहरी हिस्से में सही तरीके से नहीं लगाया तो ऐसे वाहनों की पहचान हो जाएगी। इसके बाद उनको ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। एनएचआई ने यह नियम 'लूज फास्टैग' रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उठाया है। इसके कारण कई बार ऐसा होता है कि लूज फास्टटैग को स्कैन करने में समय लग जाता है और टोल पर लाइन लग जाती है। इसके कारण दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। 

फास्टैग पर एनएचएआई की सख्ती

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से जारी आदेश में कहा कि वार्षिक पास प्रणाली (Annual Pass System) और मल्टी-लेन फ्री फ्लो (Multi Lane Free Flow) टोलिंग जैसी आगामी पहलों को देखते हुए फास्टैग नियमों बदला किया है, ताकि यह विश्वसनीयता बढ़ सके। इसलिए एनएचएआई ने 'लूज फास्टैग' रखने वालों पर कार्रवाई का प्लान बनाया है। बयान में कहा गया कि फास्टैग को ठीक से न लगाने से टोल प्लाजा पर वाहनों का परिचालन सही तरीके से नहीं हो पाता है। लेन में भीड़भाड़, झूठे चार्जबैक, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह ढांचे में व्यवधान, टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी और अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग उपयोगकर्ताओं को असुविधा होती है।

एनएचएआई ने समय पर सुधारात्मक उपाय सुनिश्चित करने के लिए अलग से ईमेल आईडी मुहैया कराई है और टोल संग्रह एजेंसियों एवं उपयोगकर्ताओं को ऐसे फास्टैग की तुरंत सूचना देने का निर्देश दिया है। प्राधिकरण ने कहा कि इस बारे में मिली सूचनाओं के आधार पर संबंधित फास्टैग को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की जाएगी।