Movie prime

किसान भाई ध्यान दें! 31 मई से पहले जरूर करा लें ये जरूरी काम, वरना अटक सकती है 20वीं किस्त 

 

 केंद्र सरकार के द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता देने  के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जाती है।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। योजना के अंतर्गत किसानों को 2 हजार रुपए की किस्त मिलती है।


 सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना जुड़ा एक बड़ा अपडेट दिया है। केंद्र सरकार के द्वारा सभी लाभार्थी किसानों तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सुनिश्चित करने के लिए सैचुरेशन ड्राइव चलाई जा रही है। इस अभियान को 1 मई में से 31 मई तक चलाया जाएगा। इस अभियान में किसानों को किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी सभी अपडेट दी जाती है।


 पूरे करें ये काम 


 केंद्र सरकार ने किसानों को निर्देश दिया है कि वह जल्द से जल्द ई केवाईसी करा ले। अगर आपको इन कार्यों को करवाने में दिक्कत आ रही है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर ई केवाईसी आराम से करवा सकते हैं।


 अगर 31 में से पहले अपने ई केवाईसी नहीं कराया तो आपको किसान योजना की 20वीं किस्त नहीं मिलेगी। ई केवाईसी, आधार से बैंक खाता लिंक और जमीन के रिकॉर्ड का सत्यापन 31 मई हर हाल में सभी किसानों को करवाना है।

 लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि पीएम किसान योजना में घोटाला किया जा रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि योजना को पारदर्शी बनाया जाएगा। योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई केवाईसी और जमीन सत्यापन कराने का निर्देश जारी किया है।


 फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन भी है जरूरी


 पिछली बार तो पीएम किसान सम्मान योजना के ₹2000 बिना फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के ही मिल गए थे लेकिन इस बार 20वीं किस्त फार्मर आईडी के बिना नहीं मिलेगा। अगर आपने फार्मर आईडी का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो आप नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर आराम से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।


 कब आएगी 20वीं किस्त


 सूत्रों की माने तो पीएम किसान सम्मा न निधि योजना की विश्व की किस्त जुलाई के महीने में आ सकती है। हालांकि अभिकेंद्र सरकार के द्वारा किसी भी तरह का  आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।