Farmer ID: किसान CSC सेंटर पर ही बनवा सकेंगे जमीन की फार्मर आईडी, नहीं काटने पड़ेंगे शिविरों व पटवारी के चक्कर
Farmer ID Update: सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। किसान को अपनी पहचान देने और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के मकसद से बनाई जा रही फार्मर आईडी अब किसान किसी भी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए बनवा सकेंगे। पहले फार्मर आईडी के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर और पटवारी को ही रजिस्ट्रेशन का अधिकार दे रखा था।
पाठकों को बता दें कि शिविर 30 मार्च को खत्म हो गए और गांवों में पटवारी किसानों को समय पर नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी हो रही है। अब इन सभी परेशानियों को दूर करते हुए
केंद्र सरकार के किसान कल्याण मंत्रालय ने सीएससी पर फार्मर आईडी बनाने का प्रोजेक्ट शुरू कर दिया। 17 अप्रैल से इसे शुरू किया गया है।
राजस्थान प्रदेश में अब तक 74 लाख 74 हजार 491 किसानों की फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन हुए हैं। जबकि 15 लाख 45 हजार 204 रजिस्ट्रेशन होना बाकी है। शुक्रवार को प्रदेश में एक दिन में 1 हजार रजिस्ट्रेशन हुए, इसमें 560 सीएससी के जरिए हुए। बाकी राज्यों में सीएससी से आईडी बन रही थी। सिर्फ राजस्थान ही बचा हुआ था।
राजस्थान में इसे सीएससी पर शुरू नहीं किया गया था।
किशनगढ़ के सीएससी वीएलई समकित जैन ने इसके लिए प्रयास किए। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराजसिंह चौहान व केंद्रीय
कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी से ईमेल, दूरभाष व पत्राचार के जरिए इसे सीएससी पर शुरू करने की मांग की। अब 17 अप्रैल को इसे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। फार्मर आईडी के रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को नजदीकी सीएससी सेंटर पर जमाबंदी की नकल और आधार कार्ड लेकर जाना होगा।
इस बात का ध्यान रखना होगा कि आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना जरूरी है। फार्मर आईडी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान लोन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र, किसान मानधन योजना सहत विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही प्लेटफॉर्म से मिल सकेगा।
किसान रजिस्ट्रेशन कहीं भी कराएं, प्रिंट सीएससी पर निकलेगा
राजस्थानप्रदेश में पूर्व में पंचायतों पर आयोजित शिविर में या पटवारी के पास जाकर जो भी किसान फार्मर आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, उन्हें कार्ड का प्रिंट निकलवाने के लिए सीएससी सेंटर पर ही जाना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन की सुविधा ई-मित्र केंद्र पर भी नहीं है। किसान के रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद तहसीलदार द्वारा अप्रूव करने के बाद फार्मर आईडी बनती है।