Movie prime

हर व्यक्ति के फोन में होना चाहिए ये पांच जरूरी Apps, मुसीबत के समय आते है ये काम 

हर व्यक्ति के फोन में होना चाहिए ये पांच जरूरी Apps, मुसीबत के समय आते है ये काम 
 

 आज के समय में मोबाइल बहुत जरूरी हो गया है। लोग अपने पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल कामों तक के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।  मुसीबत के वक्त भी मोबाइल काम आता है। हर व्यक्ति के मोबाइल में पांच ऐसे जरूरी एप्प होने चाहिए जो मुश्किल वक्त में काम आ सके।

 आज हम आपको पांच ऐसे सरकारी Apps के बारे में बताएंगे जो हर नागरिक के मोबाइल फोन में होना चाहिए। मुश्किल वक्त में यह ऐप्स बेहद मददगार साबित होते हैं।


UMANG App


 यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एंड गवर्नमेंट अप एक ऐसा सरकारी सुपर ऐप है जो हर नागरिक के मोबाइल में होना चाहिए। इस एक ऐप के जरिए आप पेंशन, गैस बुकिंग,पासपोर्ट सेवा,आधार सेवा और सैकड़ो सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।यह ऐप कई भाषाओं में उपलब्ध है और आप इसको आसानी से लॉगिन करके इसका फायदा ले सकते हैं।

DigiLocker App


DigiLocker App भी एक महत्वपूर्ण सरकारी अप है जिसमें आप आसानी से अपने डिजिटल डॉक्यूमेंट को रिस्टोर और एक्सेस कर सकते हैं। इसमें आप ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड आधार कार्ड 10वीं और 12वीं की मार्कशीट इंश्योरेंस पॉलिसी जैसे जरूरी कागजात सुरक्षित रख सकते हैं। इसमें रखे गए डॉक्यूमेंट पूरी तरह से वैध माने जाते हैं।

mAadhaar App

 माय आधार एक जरूरी है जो की  UIDAI के द्वारा जारी किया जाता है। इसमें आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रख सकते हैं। आधार कार्ड से जुड़े काम इसे आसानी से हो जाते हैं।


BHIM App

 सिया भारत सरकार का खुद का एक यूपीआई आधारित पेमेंट एप है और इसके जरिए आप बिना किसी बिचौलिए के सीधे बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते हैं या फिर मंगवा सकते हैं। यह फास्ट और सुरक्षित होता है जो डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।

Aarogya Setu App

 स्वास्थ्य के लिए आज से यह ऐप बेहद जरूरी है। इस ऐप के माध्यम से आप स्वस्थ से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इसके साथ ही साथ यह आपके नजदीकी हेल्थ फैसिलिटी की जानकारी भी देता है। आपके मोबाइल में यह ऐप होना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।