Movie prime

EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने लांच की नई सेवा,7 करोड़ से भी अधिक लोगों को होगा फायदा, अब एक क्लिक में दिखेगा खाते का पूरा ब्योरा

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन से जुड़े सुधारों की ताजा कड़ी में ईपीएफओ(EPFO) ने अब एक नई सेवा 'पासबुक लाइट'(passbook lite) शुरू की है। इसके तहत अब इसके सात करोड़ (7cr(से अधिक सदस्य ईपीएफओ पोर्टल(EPFO) पर एक ही लाग-इन(login) से अपने खाते से जुड़े सारे विवरण हासिल कर सकेंगे।

अभी ईपीएफ(EPF) सदस्यों को अपने भविष्य निधि अंशदान, अग्रिम निकासी से लेकर खाते का ब्योरा जानने के लिए पासबुक पोर्टल(passbook portal) पर अलग-अलग लाग-इन(login) करना पड़ता है। साथ ही नौकरी बदलने पर पीएफ खाता ट्रांसफर (PF khata transfer)को भी अधिक सहज बनाने के लिए अब कर्मचारी को खुद ही पोर्टल से पीडीएफ(PDF) प्रारूप में फार्म-के( form k) सीधे डाउनलोड(download) कर इसे जमा कराने का विकल्प दिया गया है।

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया(minister mansukh Mandaviya ) ने बताया कि ईपीएफओ ने अपने सदस्य पोर्टल पर 'पासबुक लाइट'(passbook light) नामक एक नई सुविधा से पासबुक पोर्टल( passbook portal ) पर कम लोड पड़ेगा और संचालन क्षमता बढ़ेगी। हमारा लक्ष्य है कि ईपीएफ (EPF ) की कि सारी प्रमुख सेवाएं एक ही लाग-इन से मिले, जिससे सदस्यों को सहजता हो। पासबुक लाइट (passbook light) आज से ही ईपीएफ(EPF) अशंधारकों के पोर्टल पर उपलब्ध है।

पीएफ ट्रांसफर (PF transfer)के लिए नई सुविधा

पीएफ ट्रांसफर (transfer)के लिए सदस्यों को नई सुविधा दी गई है कि वे सीधे सदस्य पोर्टल पर फार्म-के पीडीएफ(form k PDF) रूप में डाउनलोड(download) कर सकते हैं। इससे पीएफ खाता ट्रांसफर (PF account transfer)की प्रगति आनलाइन सदस्य खुद ट्रैक कर सकेंगे।

इसका फायदा यह भी होगा कि सदस्यों को आसानी से यह मालूम चल जाएगा कि उनका पीएफ खाता (PF account)सही तरीके से ट्रांसफर हुआ है या नहीं। वर्तमान में पीएफ खाते(PF account) का ट्रांसफर(transfer) नए नियोक्ता के माध्यम से आनलाइन फार्म(online form) - 13 के जरिये होता है। ईपीएफ (EPF) में जारी सुधारों की चर्चा करते हुए मांडविया ने कहा - पीएफ ट्रांसफर( PF transfer), भुगतान, अग्रिम निकासी, रिफंड(refund) आदि के लिए पहले उच्च स्तर के अधिकारियों की मंजूरी आवश्यक होती थी। इससे दावा निपटान में विलंब होता था। मगर कई सुधारात्मक कदम से इसे आसान बनाया