Diwali 2025 date : दिवाली 2025 कब की है? यहां पर देखें दिवाली की सही तिथि और पूजा समय
Diwali 2025 kab : दिवाली कार्तिक माह में आती है इसे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्यौहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या तिथि पर भगवान श्री राम माता सीता और भगवान लक्ष्मण 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या आने की खुशी में मनाया जाता है।
Diwali 2025 time and date ( 2025 में दिवाली की तारीख और समय)
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह की अमावस्या की तिथि की शुरुआत 20 अक्टूबर को 3:44 से होगी वही इस तिथि का समापन अगले दिन 21 अक्टूबर को 5:54 पर होगी। ऐसे में 20 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी।
दीपावली 2025 का शुभ मुहूर्त
इस दिन पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम को 7:08 से 8:18 तक रहेगा इस दोरान किसी भी समंय पूजा अर्चना कर सकते हैं।
दिवाली के दिन सूर्योदय 6:25 पर होगा।
2025 दिवाली के दिन सूर्यास्त शाम 5:40 पर होगा।
चंद्रमा का उदयः 21 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 06 मिनट पर
चन्द्रास्तः शाम 05 बजे
ब्रह्म मुहूर्तः सुबह 04 बजकर 44 मिनट से 05 बजकर 34 मिनट तक
विजय मुहूर्तः दोपहर 01 बजकर 59 मिनट से 02 बजकर 45 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्तः शाम 05 बजकर 46 मिनट से 06 बजकर 12 मिनट तक
निशिता मुहूर्तः 21 अक्टूबर को रात 11 बजकर से 41 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक
अगर आप लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दीवाली का दिन(2025 Diwali) शुभ माना जाता है। इस दिन शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करें और उन्हें कौड़ी चढ़ाएं। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और धन लाभ के योग बनते हैं।
इस तरह प्राप्त करें मां लक्ष्मी(Mata Lakshmi dipawali) की कृपा
मां लक्ष्मी(Mata Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए दीवाली की पूजा(2025 Diwali Puja time) के दौरान देवी लक्ष्मी को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें। इस मंत्र 'ॐ ह्री श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी(Mahalaxmi) मम गृहे धनं पूरय पूरय चितायै दूरय दूरय स्वाहा' का जप करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही रुके हुए काम पूरे होते हैं। Dipawali 2025.