Movie prime

फसल बीमा योजना: किसान अगस्त माह के अंत तक करवाएं खरीफ फसल बीमा पंजीयन, जारी हुए आदेश

 

फसल बीमा; प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इस माह के अंत तक बाकी रहे सभी ऋणी और अऋणी किसान खरीफ फसल का बीमा करवाएं। रोज इस कार्य की मानिटरिंग करें और रिपोर्ट दें। यह निर्देश कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने टीएल बैठक में उप संचालक कृषि, सहकारिता और जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए।

मंगलवार को समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर चंद्रा की उपस्थिति में हुई। इसमें जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एडीएम बीएस कनेश सहित सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसमें अधिकारियों ने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 61 हजार 500 किसानों का खरीफ फसल बीमा करवाया गया हैं। इस पर कलेक्टर ने बाकी रहे किसानों का माह के अंत तक खरीफ फसल बीमा करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हैप्पी सीडर, सुपर सीडर के 30 प्रकरण तैयार कर इसी सप्ताह किसानों को लाभांवित करने के निर्देश भी उप संचालक कृषि को दिए।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सोलर पेनल लगवाने के लिए करवाया पंजीकरण

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा में मप्र पक्षे विवि कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री ने बताया कि योजना के तहत अब तक 1400 उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सोलर पेनल लगवाने के लिए पंजीकरण करवाया है। प्रथम चरण में 30 हजार उपभोक्ताओं को लाभांवित करने का लक्ष्य है। कलेक्टर ने समग्र ई-केवायसी की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी नगरीय निकाय शेष रहे हितग्राहियों के समग्र ई-केवायसी करवाएं। इसके लिए प्रति सप्ताह 100-100 का लक्ष्य लेकर कार्य पूर्ण करवाएं। जिले की जनपद नीमच, जावद 3-3 हजार एवं नगरपालिका नीमच 5 हजार हितग्राहियों के ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं।