चीन का 10जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क, साउथ कोरिया, जापान में पहले ही मौजूद, भारत से 100 गुणा ज्यादा स्पीड
इंटरनेट स्पीड के मामले में अन्य देशों के मुकाबले काफी पीछे है। एक न्यूज वेबसाइट ने दावा किया कि चीन ने 20 अप्रैल को हुबेई प्रांत के सुनान काउंटी में दुनिया का पहला 10जी ब्रॉडबैंड नेटवर्क लांच किया है। वैसे इससे पहले साउथ कोरिया, जापान और रोमानिया जैसे देश पहले ही इस स्पीड से इंटरनेट प्रयोग कर रहे हैं। भारत में इंटरनेट की स्पीड इन देशों से 100 गुणा कम है।
इस वेबसाइट पर बताया गया कि चीन ने 10जी ब्रॉडबैंक के लिए पूरे देश में पायलट प्रोजेक्ट लांच किया है। इसकी शुरुआत हुबेई प्रांत के शियोंगान से की गई। इसका मतलब है कि हुबेई प्रांत के सुनान काउंटी में 10जी ब्रॉडबैंड नेवटर्क को लांच करने की बात भी गलत है। चीन की इंडस्ट्रीज एंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी मिनिस्टी ने जनवरी 2025 में 10 गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क के पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की घोषणा की थी। इस पायलेट प्रोजेक्ट के तहत चीन के 168 क्षेत्रों में शियाेंगान भी शामिल था। चीन में यह एकमात्र 10जी ऑप्टिकल ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट भी नहीं है। इससे पहले सबसे बड़े शहर शंघाई और दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग में इसकी शुरुआत की जा चुकी है।
कई देशों में पहले ही चल रही 10जी स्पीड
चीन से पहले कई देशों में कई वर्ष पहले ही 10जी ऑप्टिकल ब्रॉडबैंड प्रोजेक्ट शुरू हो चुके हैं। इनमें यूके, यूएस, यूएई, कतर, दक्षिण कोरिया और जापान शामिल हैं। इनका उपयोग व्यापार के लिए किया जाता है। इसके अलावा यह जनता के लिए भी उपलब्ध हैं। शियोंगान में जिस तकनीक का इस्तेमाल करके 10जी ऑप्टिकल ब्रॉडबैंड इम्लीमेंट किया गया है, उसका टेस्ट 2022 में स्विटजरलैंड में किया जा चुका है। यह एक ऐसा वायर्ड ब्रॉडबैंड नेटवर्क है जो 10 गीगा बिट प्रति सेकंड की स्पीड देता है। इसका 5जी या 6जी जैसे वायरलेस मोबाइल नेटवर्क से कोई संबंध नहीं है। यह एक एडवांस्ड फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी 50जी पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है।
20जी की मूवी 20 सेकंड में डाउनलोड
इस 10जी नेटवर्क में 9834 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड और 1008 एमबीपीएस की अपलोड स्पीड मिलती है। ऐसे में कोई भी 20जीबी साइट की 4K मूवी 20 सेकंड में ही डाउनलोड हो जाएगी। आमतौर पर एक जीबीपीएस कनेक्शन पर लगभग 7 से 10 मिनट लग जाते हैं।
रिमोट सर्जरी और AI-ड्रिवन स्मार्ट होम्स में बड़ा लाभ
इस 10जी नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा रिमोट सर्जरी करने, एआई डि्रवन स्मार्ट होम्स में मिलेगा। इसके अलावा इससे लो लेटेंसी एप्लीकेशन्स को सपोर्ट करने के लिए भी डिजाइन किया गया है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, टेलीमेडिसिन, रिमोट एजुकेशन और स्मार्ट एग्रीकल्चर को भी यह सपोर्ट करेगा।