Movie prime

BPL Card Update: बीपीएल कार्डधारकों के लिए अहम खबर, सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए जल्द करवाएं यह काम

 

BPL Card Update: देश के अंदर करोड़ की संख्या में लोग बीपीएल कार्ड के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में सरकार बीपीएल कार्ड के तहत गरीब लोगों को फ्री में राशन देने के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही समाज कल्याण हेतु योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है। सरकार की इन योजनाओं का लाभ उठाकर वंचित वर्ग और गरीब वर्ग के लोग अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लेकिन सरकार द्वारा समय-समय पर बीपीएल कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की जाती है।जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होता है। सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर आप गवर्नमेंट स्कीम्स के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित भी रह सकते हैं। अब सरकार एक बार फिर सरकार द्वारा बीपीएल कार्डधारकों हेतु नई गाइडलाइन जारी की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार अब बीपीएल का सत्यापन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। मध्य प्रदेश राज्य भिंड जिले में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संचालित पेंशन योजनाओं का लाभ लेने के लिए बीपीएल सत्यापन कराना जरूरी कर दिया गया है। 

समग्र पोर्टल पर सत्यापित आधार ई-केवायसी की जानकारी देना है अनिवार्य

केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड के मार्फत चलाई जा रही विभिन्न गवर्नमेंट स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए अब बीपीएल कार्ड धारकों को समग्र पोर्टल पर सत्यापित आधार ई-केवायसी की जानकारी देना अनिवार्य कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अनुसार पेंशन हेतु इस योजना में आवेदन करते समय हितग्राहियों को सत्यापित बीपीएल और समग्र पोर्टल पर सत्यापित आधार ई-केवायसी की जानकारी देनी होगी। इसके बिना हितग्राही को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इसके अलावा देश में लाखों-करोड़ों ऐसे बीपीएल कार्डधारक हैं जिन्होंने अभी तक ईकेवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे कार्ड धारकों को लिस्ट से हटाने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। 

बता दें कि बीपीएल कार्ड ‘गरीबी रेखा से नीचे' (Below Poverty Line) जीवन यापन करने वाले देश के लाखों-करोड़ों परिवारों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है।  इस योजना के माध्यम से गरीब वर्ग के लोगों को उचित दरों पर अनाज और अन्य जरूर की आवश्यक वस्तएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा बीपीएल कार्ड के माध्यम से हितग्राही सरकारी योजनाओं जैसे  स्वास्थ्य बीमा, मुफ्त आवास, छात्रवृत्ति और कम ब्याज दर वाले बैंक ऋण का लाभ भी उठा सकते हैं।