bharat gaurav train :भारत गौरव ट्रेन इंदौर से 9 जून को होगी रवाना, कई धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकेंगे यात्री
bharat gaurav train :रेलवे ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बार फिर अच्छी पहल की है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यात्रियों की सुविधा के लिए भारत गौरव पर्यटन ट्रेन 9 जून से चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन इंदौर से दक्षिण भारत की यात्रा करवाएगी। इससे तीर्थ यात्रियों को खासा लाभ मिलेगा। यह ट्रेन इंदौरा से उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटरासी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकते हैं।
यह ट्रेन 9 रात और 10 दिन की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि यह एक सर्वसमावेशी टूर होगा। इस ट्रेन में यात्रियों के लिए एलएलबी रेंक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन, बसों से स्थानीय यात्रा निर्धारित स्थानों पर आवास, टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, सुरक्षा और हाउस कीपिंग जैसी खास सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
पूरी यात्रा का कोच के अनुसार किराया
इस ट्रेन में यदि आप धार्मिक यात्रा करते हैं तो आपको स्लीपर कलास के लिए 18 हजार रुपये, थर्ड ऐसी के लिए 29 हजार 500 रुपये, द्वितीय एसी के लिए 38 हजार 500 रुपये प्रति यात्री किराया लिया जाएगा। इसकी बुकिंग प्रक्रिया भी बहुत ही सरल रखी गई है। कोई भी इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा इंदौर, भोपाल और जबलपुर स्टेशनों पर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालयों के अलावा अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग करवा सकते हैं। जो लोग दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है।