8th Pay Commission : करोड़ों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 34 प्रतिशत बढ़ेगा वेतन !
सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी
देश के करोड़ों कर्मचारी आठवें वेतन आयोग को लागू होने का इंतजार कर रहे है। आठवें वेतन आयोग से कर्मचारियों को वेतन में वृद्धि होने की उम्मीद है, लेकिन कर्मचारियों के लिए खुशी की बात है कि उनका वेतन उनकी उम्मीद से काफी ज्यादा बढ़ने वाला है।
ब्रोकरेज कंपनी एम्बिट कैपिटल की ताजा रिपोर्ट के अनुसार 8th Pay Commission में केंद्र सरकार भारी खुशी देने वाली है, क्योंकि सरकार इस वेतन आयोग में कर्मचारियों को महंगाई के हिसाब व जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए इसमें जबरदस्त वृद्धि करने वाले है।
रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार 8th Pay Commission में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में 30 से 34 प्रतिशत की वृद्धि करने की तैयारी में है। यह वेतन वृद्धि सातवें वेतन आयोग से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा होने वाली है। आपको बता दे कि सातवें वेतन आयोग में कर्मचारियों के वेतन में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
यह 1970 के बाद सबसे कम बढ़ोतरी थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार कर्मचारियों को खुशी का डबल डोज देने वाली है। इस बार की वेतन वृद्धि रिकार्ड तोड़ने वाली होगी और 34 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है।
कमेटी के सदस्यों बनने का इंतजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें वेतन आयोग को लागू करने की सिफारिश कर दी है। इसके तहत कमेटी का गठन के आदेश भी दिए हुए है, लेकिन अब तक वेतन आयोग को लागू करने के लिए चेयरमैन व सदस्यों का चयन नहीं हो पाया है। हालांकि सरकार द्वारा वेतन आयोग को लागू करने की प्रक्रिया लगातार चल रही है।
जहां पर कर्मचारी संगठनों से वेतन आयोग को लेकर सुझाव मांगे जा रहे है। इसके अलावा दूसरे आंकड़ों को भी जुटाया जा रहा है। आठवां वेतन आयोग 44 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों को फायदा देगा।