लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ देना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी – कलेक्टर
रतलाम,29 जून (इ खबरटुडे)/कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी को प्रत्येक पात्र हितग्राही बालिका को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।
उन्होने निर्देशित किया हैं कि यदि किसी भी पात्र बालिका को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत प्राप्त होती हैं तो संबधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय की जाकर कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। कलेक्टर ने कहा हैं कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिलाना आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की व्यक्तिगत जिम्मेदारी हैं। यदि वे लाभ दिलाने में असमर्थ हैं तो उसके विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।