नगर निगम द्वारा आज से टैंकरो के माध्यम पेयजल वितरण का कार्य प्रारंभ
महापौर श्री डागा द्वारा कार्य का शुभारंभ
रतलाम 10 अप्रैल (इ खबरटुडे)।। नगर के उंचाई वाले क्षेत्र, दुरस्त क्षेत्र तथा पेयजल पाईप लाईन विहिन क्षेत्रों के नागरिकों को ग्रीष्म ऋतु में किसी भी प्रकार से पेयजल किल्लत का सामना नही करना पड़े इस हेतु आज से टैंकरो के माध्यम से पेयजल सप्लाई (वितरण) का कार्य महापौर शैलेन्द्र डागा, पक्ष के नेता एवं जलकार्य विभाग प्रभारी पवन सोमानी ने अन्य जनप्रतिनिधियों से साथ सिविक सेन्टर स्थित पेयजल टंकी से 12000 लीटर क्षमता के टेंकर को भरकर विधिवत् पूजा-अर्चना कर पेयजल सप्लाई (वितरण) हेतु रवाना किया।
इस अवसर पर महापौर श्री डागा ने बताया कि नगर निगम द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल वितरण कार्य आज से प्रारंभ किया गया है। टैंकरो के माध्यम से उंचाई वाले क्षेत्र, दुरस्त क्षेत्र तथा पेयजल पाईप लाईन विहिन क्षेत्रों में पेयजल वितरण तैयार कार्ययोजना के अनुसार किया जावेगा। श्री डागा ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करें, पेयजल का अपव्यय न करें, आवश्यकता से अधिक पानी न भरें।
इस अवसर पर पक्ष के नेता एवं जल कार्य विभाग प्रभारी श्री सोमानी ने कहा कि नगर निगम द्वारा कार्ययोजना के तहत् उंचाई वाले क्षेत्र, दुरस्त क्षेत्र तथा पेयजल पाईप लाईन विहिन क्षेत्रों के नागरिकों के लिये आज से पेयजल वितरण का कार्य नागरिकों की सुविधा हेतु प्रारंभ किया गया है। नागरिकों का भी दायित्व है कि वे भी पेयजल को व्यर्थ न बहायें क्योंकि जल से मिलती जिंदगानी व्यर्थ करो न कभी भी पानी। नागरिक पेयजल वितरण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे निगम से तत्काल संपर्क कर सकते है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति प्रभारी गोविन्द काकानी, विधि एवं सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी रामचन्द्र मोरी, शिक्षा समिति प्रभारी श्रीमती मनीषा शर्मा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति समिति प्रभारी श्रीमती रेखा जौहरी, लेखा समिति अध्यक्ष भगतसिंह भदौरिया, पार्षद अशोक यादव, श्रीमती सीमा टांक, श्रीमती शांता राहौरी, श्रीमती संगीता वसुनिया, श्रीमती बबीता वर्मा, श्रीमती बबीता नागर, एल्डरमेन नितिन लोढ़ा, मदनलाल सूर्यवंशी, पूर्व एल्डरमेन रवि जौहरी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री एस.एस. राजावत, उपयंत्रीआर.एम. सक्सेना, राजेन्द्र मिश्रा,मनोज पंडित, केमिस्ट नीरज यादव, जलकार्य उप निरीक्षक भेरूलाल के अलावा मनोज शर्मा, मोहनलाल वर्मा, नीरज परमार, हरिशंकर शर्मा आदि उपस्थित थे।