कार हादसे में शामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेष नभेपुरिया और पार्षद सुनील धनोतिया की मौत,6 घायल
Jan 12, 2017, 18:20 IST
सीहोर,मंदसौर ,12 जनवरी(इ खबरटुडे)। सीहोर में नापलाखेड़ी के पास एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में उसमें सवार शामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेष नभेपुरिया और पार्षद सुनील धनोतिया की मौत हो गई। घटना में 6 लोग घायल हो गए । घायलों को सीहोर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मंडी पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक सभी मंदसौर के पास शामगढ़ से भोपाल जा रहे थे। तभी अचानक पिछला टायर फट गया और कार बेकाबू होकर पलटते हुए सीधे खेत में उतर गई। मौके पर ही नगर परिषद उपाध्यक्ष और पार्षद की मौत हो गई।