रतलाम / प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए युवा जागरुकता अभियान शुरू

रतलाम,05 मार्च(इ खबर टुडे)। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का लाभ लेने के लिए योग्य विद्यार्थी अपना पंजीकरण और आवेदन करें विद्यार्थी यूआरएलwwwpm internship.mca. gov.in वेबसाइट पर अपना पंजीकरण और आवेदन कर सकते हैं।
इस चरण में आवेदन की अंतिम तिथि आगामी 12 मार्च है। प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय कलाएं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम द्वारा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।
प्राचार्य डॉ. व्हाय.के. मिश्रा ने बताया कि योग्य विद्यार्थियों को पंजीकरण एवं आवेदन के लिए व्हाट्सएप तथा अन्य माध्यमों से सूचित किया जा रहा है कारपोरेट कार्य मंत्रालय पीएम इंटर्नशिप योजना कार्यान्वयन करने वाला मंत्रालय है योजना के लिए पोर्टल बनाया गया है।
उक्त योजना में भारत की शीर्ष 500 कंपनियों में 12 महीने के वित्तीय लाभ सहित इंटर्नशिप मिलेगी। आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य होना चाहिए, पूर्ण कालिक शिक्षा में संलग्न नहीं हो। दूरस्थ अथवा ऑनलाइन कार्यक्रमों की अनुमति है। पूर्णकालिक रोजगार में नहीं हो शैक्षणिक योग्यता कक्षा दसवीं, कक्षा 12वीं, स्नातक, आईटीआई या पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए।
छात्रों को एक बार मिलने वाली वित्तीय सहायता 6000 इंटर्नशिप शुरू करने पर होगी। छात्रों को हर माह मिलने वाली वित्तीय सहायता 5000 रुपए इंटर्नशिप के दौरान मिलेगी। इंटर्नशिप पूरा होने पर भागीदार कंपनी से छात्रों को प्रमाण पत्र मिलेगा। पंजीयन संबंधी विस्तृत जानकारी एवं समाधान हेतु शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्रकोष्ठ सदस्य डॉ. अमरीश हांडा तथा कंप्यूटर विभाग के श्री राहुल भंडारी से संपर्क कर सकते हैं।