
Bank Account New Rules: देश में आज से बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस रखने के नियमों में बदलाव हो गया है। आज से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) सहित कई बैंकों ने खातों में बैंक बैलेंस को लेकर नए नियम लागू किए हैं। नए वित्त वर्ष में हुए बदलाव की चलते अब बैंकों में न्यूनतम बैलेंस के नियम और सख्त कर दिए गए हैं। बैंकों द्वारा बैंक बैलेंस के नियम सख्त करने के बाद अब इसका असर देश में करोड़ों बैंक ग्राहकों को पर पड़ेगा। नए नियम लागू होने के बाद बैंक ग्राहकों को अब अपना मिनिमम बैलेंस मेंटेन (Minimum balance maintain rules) करना अनिवार्य हो गया है।
अगर किसी बैंक का एक द्वारा अपने खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा जाता है तो उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बैंकों द्वारा शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस के अलग-अलग नियम बनाए गए हैं।
आज 1 अप्रैल से इन बैंकों ने लागू किए मिनिमम बैलेंस के नए नियम
आज 1 अप्रैल से देश में कई बैंकों ने बैंक ग्राहकों के लिए मिनिमम बैलेंस के नए नियम लागू कर दिए हैं। देश में आज एक अप्रैल से शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों के हिसाब से
एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और केनरा समेत कई बैंकों के ग्राहकों को अपने बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन करना पड़ सकता है।
अगर किसी ग्राहक द्वारा अपना मिनिमम बैलेंस (minimum balance rules) मेंटेन नहीं किया जाता है तो उसे जुर्माना भी भरना पड़ेगा। बैंकों द्वारा जुर्माना राशि बैंक खाते की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। जानकारी के अनुसार बैंक ग्राहकों को ग्रामीण क्षेत्रों में 2,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस और शहरी इलाकों में न्यूनतम बैलेंस 5,000 रुपये रखना अनिवार्य हो सकता है।
क्रेडिट कार्ड (credit card) से मिलने वाली रिवॉर्ड पॉइंट में हुई कटौती
अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दें कि अब क्रेडिट कार्ड (credit card) से मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट के नियमों में बदलाव हो चुका है। आपको बता दें कि आईडीएफसी (IDFC Bank) फर्स्ट बैंक क्लब विस्तारा क्रेडिट कार्ड के माइलस्टोन बेनेफिट को 31 मार्च 2025 से बंद करने का फैसला लिया है। SBI बैंक ने एक अप्रैल से कुछ लोकिप्रय क्रेडिट कार्ड (SBI credit card) पर रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती करने का फैसला लिया है।
इसके तहत सिंपली क्लिक एसबीआई कार्ड (SBI credit card) यूजर्स को पहले स्विगी पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते थे उन्हें घटकर अब पांच गुना कर दिया गया है। एअर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड (Air India SBI platinum card) पर 100 रुपये खर्च करने पर मिलने वाले 15 रिवॉर्ड पॉइंट को घटाकर 5 कर दिया गया है। आज से एअर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट 30 की जगह मात्र 10 ही रह जाएंगे।