November 15, 2024

जावरा संघ शिक्षा वर्ग के स्वयंसेवको ने दो सौ परिवारो के साथ किया मातृहस्त भोजन

रतलाम, 29 मई (इ खबर टुडे)। जिले के जावरा नगर के परिवारों ने आज एक बहुत ही अभिनव और अद्भुत कार्यक्रम का अनुभव किया। अवसर था स्कालर्स पब्लिक स्कूल में लगे संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष (विद्यार्थी) के कार्यक्रम मातृहस्त भोजन का। अपने परिवार से दूर रहकर संघ शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे शिक्षार्थियों को परिवार का स्नेह प्राप्त करने व स्थानीय परिवारों में समरसता की भावना जागृत करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय परिवारों को मात्र यह जानकारी थी कि अपने समाज के दो शिक्षार्थियों के साथ घर का बना भोजन वर्ग, स्थल पर जाकर करना है।

इस हेतु मातृशक्ति की एक टोली ने नगर के 300 परिवारों में प्रत्यक्ष जाकर भेंट कर आमंत्रण दिया और इसका परिणाम यह रह की आंधी और वर्षा आने से मौसम विपरीत होने पर भी 200 परिवार अपने घर से भोजन बनाकर अपने परिवार के सदस्यों के साथ शिक्षार्थियों संग भोजन करने तय समय पर पहुच गये। संघ समस्त हिन्दू समाज को समानता का संदेश देता है इसका उदाहरण यहाँ प्रत्यक्ष देखने को मिला।

नगर से आए 200 परिवारों के 800 सदस्यों ने वर्ग में आए 350 शिक्षार्थियों , शिक्षकों एवं वर्ग संचालन टोली के सदस्यों के साथ बैठकर भोजन किया, परिवारों को स्मृति चिन्ह के रूप में एक पौधा व पुस्तक भी प्रदान की गई। 6 जून मंगलवार सायंकाल 6 बजे बड़ी संख्या में पधारने वाले नगर के प्रबुद्धजन गणमान्यजन, समाज प्रमुख एवं मातृशक्ति की उपस्थिति में प्रकटउत्सव एवं समापन समारोह आयोजित होगा।

You may have missed

This will close in 0 seconds