November 23, 2024

Railway news : भोपाल मंडल की 36 गाड़ियों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी टिकट की सुविधा शुरू

भोपाल,29जून(इ खबर टुडे)। भोपाल मंडल से शुरू होने वाली कुल 36 ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बुधवार से बहाल हो गई। रेलवे की अन्य 40 गाड़ियों में भी अनारक्षित टिकट जारी होंगे। पश्चिम रेलवे से चलने वाली गाड़ियों में अनारक्षित टिकट की सुविधा एक जुलाई से शुरू होगी।

भोपाल मंडल की 36 ट्रेनों जिसमें गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस, एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-एलटीटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान ए भोपाल एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12197 भोपाल -ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉक्टर अंबेडकर नगर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19340 भोपाल-दाहोद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22163 भोपाल-खजुराहो महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-अधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12183 भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12185 रानी कमलापति-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस, 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस, 02185 रानी कमलापति-रीवा स्पेशल, 09200 भोपाल-उज्जैन स्पेशल एक्सप्रेस, 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, 05686 बीड़-खण्डवा शटल, 05690 बीड़-खण्डवा शटल, 05692 बीड़-खण्डवा शटल, 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस, 11116 इटारसी-भुसावल मेमू, 01318 इटारसी-आमला मेमू, 06619 इटारसी-कटनी मेमू, 01883 गुना-ग्वालियर स्पेशल, 11604 बीना-कोटा एक्सप्रेस, 01819 बीना-ललितपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 06621 बीना-कटनी मेमू , 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, 06632 बीना-भोपाल मेमू, 06631 भोपाल-बीना मेमू ट्रेनों में अनारक्षित सामान्य श्रेणी की सुविधा बहाल हो चुकी है।

You may have missed