mainब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेशरतलाम

Bike theft/शहर में बाईक चोर गिरोह सक्रीय : दो बत्ती थाने से 50 मीटर की दुरी पर अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गया,एक ही क्षेत्र में दो बाइक चोरी

रतलाम ,21सितंबर(इ खबर टुडे) । शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो चूका है । बदमाश रोज कहीं न कहीं से बाइक चोरी कर रहे हैं। बीते एक सप्ताह में भी शहर में कई जगहों से बाइक चोरी कर ली गई। ऐसा भी नहीं है कि गिरोह बाइक सिर्फ बैंक और भीड़ भरे इलाके से चोरी कर रहे हों, बल्कि पुलिस थाने से कुछ दूर बाहर खड़ी बाइकों पर हाथ साफ कर रहे हैं। पुलिस शहर में हो रही बाइक चोरी पर पूरी तरह से अंकुश नहीं लगा पा रही है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को शहर के दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत दो बाईक चोरी हो गई। एक बाईक क्रमांक MP43MJ65 तो थाने से लगभग 50 मीटर की दुरी पर स्थित निजी अस्पताल के बाहर से चोरी हो गई। बाईक के मालिक मोहम्मद मुल्तज़िम पिता शफीक निवासी 19 वर्षीय निवासी अशोक नगर ने दो बत्ती थाने पर पहुंचकर बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

वही दूसरी बाईक भी दो बत्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत दिलबहार चौराहे पर स्थित मेडिकल शॉप के संचालक सुनील पिता जयपाल देवानी की दुकान के बाहर से कोई अज्ञात बदमाश बाइक क्रमांक MP43 DR 08 चुरा ले गया। सुनील ने दो बत्ती थाने पर पहुंच कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी रिपोर्ट दर्ज करवाई। दो बत्ती पुलिस ने दोनों चोरी में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामले दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button