January 23, 2025

उन्हेल रोड पर दो कारों की टक्कर, सात लोग घायल, रतलाम निवासी एक व्यक्ति की मौत

car accident

उज्जैन/रतलाम ,14जून (इ खबर टुडे)।महाकाल दर्शन कर रतलाम लौट रहे परिवार की कार से नागदा की ओर से तेज गति से आ रही कार पलटी खाकर टकरा गई। इससे रतलाम के अलकापुरी निवासी व्यक्ति की मौत हो गई और उसके परिवार के चार लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार तीन लोग भी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

भैरवगढ़ पुलिस ने बताया कि कुंदन राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी अलकापुरी रतलाम निजी बैंक में पदस्थ हैं। बुधवार को कुंदन अपने पिता लालचंद राठौर, पतनी नील‍िमा, बहन निकिता, बेटी आर्या उम्र 5 वर्ष व एक अन्य महिला के साथ उज्जैन में महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए आए थे। जहां से वह कार से वापस रतलाम लौट रहे थे।

उन्हेल रोड पर चकरावदा टोल नाके के समीप सामने से तेज गति में आ रही कार पलटी खाकर कुंदन की कार से टकरा गई।

इससे कुंदन के पिता लालचंद की मौत हो गई, वहीं कार में सवार कुंदन सहित अन्य लोग घायल हो गए। वहीं दूसरी कार में सवार सूरज चौहान, शारदा चौहान, दीपिका चौहान घायल हो गए। तीनों नागदा से उज्जैन लौट रहे थे। टोल नाके के डा.राम चौहान ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया।

You may have missed