November 16, 2024

Spacial Train : ट्रेनों में यात्रियों की अ‍तिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए रतलाम की छ: स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाये

रतलाम,26जुलाई(इ खबर टुडे)। ट्रेनों में यात्रियों की अ‍तिरिक्‍त भीड़ को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 06 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया।

रतलाम मंडल के वरिष्‍ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फेरे विस्‍तारित ट्रेनों के मार्ग, आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों विवरण निम्‍नानुसार है:-

गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल 30 नवम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09322 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्‍बेडकर नगर त्रि-साप्‍ताहिक स्‍पेशल 01 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09493 अहमदाबाद पटना साप्‍ताहिक स्‍पेशल 25 अगस्‍त, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09494 पटना अहमदबाद साप्‍ताहिक स्‍पेशल 27 अगस्‍त, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड भिवानी साप्‍ताहिक स्‍पेशल 29 अगस्‍त, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी वलसाड साप्‍ताहिक स्‍पेशल 30 अगस्‍त, 2024 तक

उपरोक्‍त ट्रेनों के विस्‍तारित फेरों के लिए टिकटों की बुकिंग 29 जुलाई, 2024 से आरंभ होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed