mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

इंदौर / नौकरी का झांसा देकर तीन युवकों ने नाबालिग से दुष्कर्म कर झाड़ियों में फेंका

इंदौर,05सितंबर(इ खबर टुडे)। इंदौर शहर में 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है, जिसमें सोमवार को आरोपियों ने नौकरी का झांसा देकर छात्रा को कार में बैठाया और फिर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपियों ने युवती को निपानिया रिंग रोड़ पर झाड़ियों में फेका और भाग निकले। वहां से गुजर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ता ने छात्रा को संदिग्ध अवस्था में देखा तो उसे थाने लेकर पहुंचे।

कार्यकर्ता राजेश गौर ने बताया कि मैं बैठक के लिए निपानिया जा रहा था। तभी रिंग रोड़ पर छात्रा लेटी हुई थी। वह बेहोशी की हालत में थी। इसके बाद उसके ऊपर पानी डालकर उठाया। पूछताछ में उसने बताया कि मेरे साथ कुछ गलत हुआ। फेजान खान, जितेंद्र, राहुल अपने साथ नौकरी का झांसा देकर कार में लेकर आए और दुष्कर्म कर यहां पटक गए। छात्रा रूस्तम के बगीचे की रहने वाली है और आरोपी छोटी खजरानी के रहने वाले हैं।

फिलहाल पुलिस छात्रा को मेडिकल के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button