January 23, 2025

रतलाम / हाकिमवाड़, रत्नेश्वर व स्टेशन रोड़ थाने की बावड़ी की हुई साफ-सफाई

Bawadi Safai

रतलाम,11जून (इ खबर टुडे)। ‘‘जल है तो कल है’’ इसके बावजूद जल को बेवजह बर्बाद किया जाता है हमें यह नही भूलना चालिए कि जल संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। जल बिना सुरहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती। यह बात निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने हाकिमवाड़ा, रत्नेश्वर तथा स्टेशन रोड थाने के पीछे बावड़ी की साफ-सफाई अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि दैनिक जीवन के सभी कार्यो हेतु जल की आवश्यकता होती है। जल पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमूल्य संसाधन है इसलिये इसका उपव्यय नहीं करना चाहिये।

निगम आयुक्त श्री हिमांशु भट्ट ने कहा कि जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है देश के कई हिस्सों में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही हैं। प्रतिवर्ष यह समस्या पहले के मुकाबले और बढ़ती जा रही है। धरती का लगभग तीन चौथाई भाग जल से घिरा हुआ है, किन्तु इसमें से 97 प्रतिशत पानी खारा है जो पीने योग्य नहीं है, पीने योग्य पानी की मात्रा सिर्फ 3 प्रतिशत है, इसमें से 2 प्रतिशत पानी ग्लेशियर एवं बर्फ के रूप में है इस प्रकार मात्र 1 प्रतिशत पानी ही मानव के उपयोग के लिए उपलब्ध है इसलिये हमें पानी और पर्यावरण के संरक्षण हेतु जागरूक होना होगा।

प्रारंभ में निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नागरिकों ने हाकिम वाड़ा, रत्नेश्वर तथा स्टेषन रोड थाने के पीछे स्थित मनकामनेष्वर महादेव मंदिर बावड़ी की सफाई में श्रमदान किया। इस अवसर पर निगम अधिकारी जी.के. जायसवाल, सुहास पंडित, अनवर कुरेशी, बी.एल. चौधरी, ए.पी. सिंह, कार्यालय अधीक्षक गोपाल झालीवाल, उपयंत्री, झोन प्रभारी सहित निगम कर्मचारी तथा नागरिक उपस्थित थे।

You may have missed