November 15, 2024

युवती से मोबाइल झपटने वाले बदमाशों को तीन घण्टो में पकड लिया स्टेशन रोड पुलिस ने,झपटा गया मोबाइल और मोटर साइकिल भी जब्त

रतलाम,29 मई (इ खबरटुडे)। सोमवार को सुबह राजस्व कालोनी से युवती का मोबाइल झपट कर भागने वाले आरोपियों को स्टेशन रोड पुलिस ने तीन घण्टों के भीतर पकडने में सफलता प्राप्त की है। मोबाइल झपटने वाले दो आरोपियों मेंं से एक सुभाष नगर निवासी है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग अपचारी है।

उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह 10.56 पर राजस्व कालोनी से पैदल पावर हाउस रोड स्थित कैनरा बैैंक जा रही युवती अनुसुईया शर्मा का मोबाइल दो अज्ञात मोबाइल सवार झपट कर भाग गए थे। अनुसुईया ने पत्रकार वैदेही कोठारी के साथ उनका पीछा भी किया,लेकिन वे भागने में सफल हो गए थे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस सक्रिय हुई और स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला की तत्परता के चलते बदमाशों को वारदात के तीन घण्टो के भीतर पुलिस ने दबोच लिया। अधिकारिक जानकारी के मुताबिक वारदात होने के तुरंत बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने संदेही— को गिरफ्त में लेकर कडी पूछताछ की तो सारी कहानी सामने आ गई। संदेही सनी पिता दिनेश नायक ने पुलिस को बतायया कि उसने एक नाबालिग बाल अपचारी के साथ मिलकर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास युवती से मोबाईल झपटा था। आरोपी सनी ने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात मे प्रयुक्त मोटर साइकिल उन्होने कोटा(राज.) से चुराई थी।

स्टेशन रोड पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से झपटा गया सैमसंग कंपनी का मोबाईल और मोटर साइकिल जब्त कर ली है। मोबाईल फोन लुट की घटना का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार पाटनवाला, उनि, आशीष पाल, उनि सचिन डावर, आर. नंदकिशोर, आर, अभिषेक जोशी, आर, गोपाल आंजना का सराहनीय योगदान रहा।

You may have missed

This will close in 0 seconds