mainकारोबार

Moto 60 Fusion:सस्ता हुआ मोटोरोला का Moto Edge 50 Pro, शानदार फीचर्स के साथ उपलब्ध

Moto 60 Fusion:मोटोरोला ने अपना नया फोन Moto 60 Fusion लांच कर दिया है। इससे पहले मोटोरोला ने अपने फोन Moto Edge 50 Pro की कीमतों में कमी कर दी है। शानदार ऑफर के साथ यह फोन पहले की अपेक्षा सस्ता मिल रहा है। इस फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर और 50 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा है, जो किसी अन्य फोन में नहीं मिल रहा।


मोटोरोला ने पिछले साल ही अपना यह स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro लांच किया था। पिछले साल की अपेक्षा अब यह फोन सस्ता मिल रहा है। इस फोन की कीमत Flipkart पर फिलहाल 41 हजार 999 रुपये है। कंपनी इस फोन के साथ 28 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है। इसके बाद इस फोन की कीमत केवल 29 हजार 999 रुपये रह गई है। ऐसे में यह फोन काफी सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा इस फोन पर पांच प्रतिशत बैंक कैशबैक भी मिलेगा तथा पुराना फोन देने पर यह फोन एक्सचेंज ऑफर में 27 हजार 700 रुपये का मिल रहा है।


शानदार फीचर्स
इस फोन के फीचर्स भी शानदार हैं। इस फोन में 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें 12जीबी रेम तथा 512जीबी स्टोरेज की क्षमता है। 50 मेगापिक्सल का इसमें कैमरा मिल रहा है। सेल्फी के लिए भी इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस फोन को Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लांच किया गया था। इस फोन का बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है। इसमें 4500mAh बैटरी की बैटरी मिल रही है। यह 125 वॉट पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसके डिस्पले का रिफ्रेश रेट 144Hz है और यह Corning Gorilla Glass से
सुर​क्षित है। कंपनी का यह फोन इको-लेदर बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ मिलता है। इस फोन में एंड्रॉयल 14 वर्जन है। इसके लिए कंपनी ने 3 एंड्रॉयड अपडेट का ऑफर भी दे रही है।


दमदार प्रोसेसर
इस फोन के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जोकि बहुत तेज गति प्रदान करता है। यह फोन 12GB रेम और 512GB की स्टोरेज के साथ मिलता है। फोटोग्राफी के लिए यह फोन बहुत शानदार है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमर कैमरा दिया गया है। इसके साथ 10 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी आता है। सेल्फी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इसके अलावा इस फोन की बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा है। इसमें 4500mAh की लगी हुई है जो 125 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ तुरंत चार्ज हो जाती है। ऐसे में आपके लिए यह फोन बहुत ही शानदार ऑफर में मिल रहा है।

Back to top button