November 23, 2024

गौवंश काटने वाले आरोपियों का सुराग मिला,तीन में दो आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,15 मई (इ खबरटुडे)। सुबह के वक्त सामने आई गौवंश काटने की घटना के बाद तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों का पता लगा लिया है। इनके नाम अभी उजागर नहीं किए गए है,लेकिन इनके घरों पर बुलडोजर भी चला दिए गए है। इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई अधिकृत जानकारी मीडीया के साथ साझा नहीं की है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गोवंश काट कर उसके अवशेष इधर उधर फेंकने की गंभीर घटना पर पुलिस ने शहर के कई इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हुआ कि इस घटना में कम से कम तीन आरोपी शामिल थे। सीसीटीवी फुटेज में इन्हे बोरो में गौमांस भर कर जाते हुए देखा गया है। पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को घर दबोचा।

असामाजिक तत्वों और माफिया के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के चलते पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर भी चलवा दिए है। प्रशासन ने शैरानीपुरा और मोमिनपुरा स्थित इन आरोपियों के घरों को बुलडोजर से ढहा दिया है। एक आरोपी का घर संकरी गली में होने से वहां बुलडोजर जाना संभव नहीं था,इसलिए यहां अतिक्रमण ढहाने की कार्यवाही हथोडौ और सब्बल इत्यादि से की गई।

पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। एसडीएम सीएसपी समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रशासन की इस कार्यवाही को देखने के लिए भारी भीड एकत्रित हो गई थी।

घटनास्थल पर मीडीयाकर्मियों से बात करते हुए एसडीएम संजीव पाण्डे ने बताया कि शहर में मांस विक्रय करने वाले व्यवसाईयों की जांच के लिए चार दल गठित किए गए थे। इन दलों ने शहर के अलग अलग इलाकों में मांस मटन बेचने वाली दुकानों की जांच की और करीब तीस ऐसी दुकानों को सील किया गया,जिनके पास लायसेंस नहीं था और वे अवैध रुप से व्यवसाय कर रहे थे।

You may have missed