सबसे ज्यादा माइलेज Maruti Suzuki की इन बेहतर कारों में, फीचर्स भी लाजवाब

Maruti Suzuki:यदि आप बेहतरीन माइलेज और किफायती फीचर्स वाली कार की तलाश में हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी की कुछ गाड़ियां ऐसी हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाली हैं। इन गाड़ियों की कीमत और माइलेज देखकर आप चौंक जाएंगे। हम आपको ऐसी ही मारुति सुजुकी की गाड़ियों के बारे में बताएंगे।
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में मारुति सुजुकी की गाड़ियों का अपना एक अलग रुतबा है। मारुति सुजुकी गाड़ियां आजकल सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां हैं। इनका माइलेज और फीचर्स इनको अन्य कारों से अलग दिखाते हैं। मध्यम वर्ग के लोगों में इस कंपनी की गाड़ियों का काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। इस कंपनी की कार बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ जबरदस्त माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं।
सबसे बेहतर कार मारुति ग्रैंड विटारा
मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार मारुति ग्रैंड विटारा है। यह एक एक हाईब्रिड कार है। इसमें 1462 सीसी पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह इंजन गाड़ी को छह हजार राउंड प्रति मिनट पर 75.8 किलोवाट की पावर और 4400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क निकालकर देता है। इस कार का पेट्रोल माइलेज 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं इसका CNG वेरिएंट 26.6 km/kg का माइलेज देने की ताकत रखता है। इस कार की कीमत 10 लाख 99 हजार रुपये से शुरू होकर 20 लाख नौ हजार तक एक्स शोरूम है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट आजकल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस कार की कीमत छह लाख 49 हजार रुपये से शुरू होती है। यह कार आपको 24.8 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। इस कार में Z12E पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 5,700 राउंड प्रति मिनट पर 60 किलोवाट की पावर और 4 हजार 300 rpm पर 111.7 Nm का टॉर्क निकालकर देता है।
मारुति की नई डिजायर
मारुति की नई डिजायर भी एक बेहतरीन कार है। इसकी कीमत छह लाख 79 हजार रुपये से लेकर दस लाख 14 हजार रुपये एक्स शोरूम कीमत है। इस कार में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह कार एक लीटर पेट्रोल में 25.71 किलोमीटर चलती है। CNG वेरिएंट में 33.73 km/kg का माइलेज देने की क्षमता रखती है।