mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

जाँच का मतलब बीमारी नहीं, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता – रतलाम प्रेस क्लब के सदस्यों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

रतलाम,11फरवरी(इ खबर टुडे)। स्वास्थ्य परीक्षण और जाँच करने का मतलब व्यक्ति के बीमार होना ही नहीं होता है, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होता है। इसी ध्येय वाक्य के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पत्रकार स्व. कैलाश बरमेचा की स्मृति में नगर के शास्त्री नगर स्थित लैबवे पैथोलॉजी सेंटर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुआ। शिविर का उद्देश्य समाचार संग्रह और सामाजिक जागरूकता की भागदौड़ में व्यस्त लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहरी पत्रकारगणों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य संरक्षण था।

इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में हृदय के लिए कोलेस्ट्रॉल तथा थायराइड हार्मोन के लिए टी.एस.एच. का रक्त परीक्षण किया गया। साथ ही नि:शुल्क ई.सी.जी. भी किया गया। उक्त स्वास्थ्य संबंधित जांच रतलाम प्रेस क्लब के सदस्यों तथा उनके पति-पत्नी और माता- पिता के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु की गई थी। प्रेस क्लब कार्यसमिति सदस्य एवं लैबवे संचालक नीरज बरमेचा ने बताया कि पत्रकार बंधु के भागदौड़ भरे जीवन और वर्तमान समय में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं के मद्देनजर जाँच की व्यवस्था लैबवे और एमपैथ इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में की गई।

Related Articles

Back to top button