mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

Ratlam news : छात्रावास में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाने पर अधीक्षक निलंबित

रतलाम22अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम के बिरियाखेड़ी स्थित महाविद्यालयीन आदिवासी छात्रावास मै छह व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए जाने पर कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा छात्रावास अधीक्षक लीमजी गामड़ को निलंबित कर दिया गया है।

प्रभारी सहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैन ने बताया कि 21 अगस्त रात्रि में किए गए निरीक्षण के दौरान महाविद्यालयीन छात्रावास में छह व्यक्ति अनाधिकृत रूप से पाए गए जो छात्रावास के विद्यार्थी नहीं है अतः संदिग्ध आचरण के दृष्टिगत छात्रावास अधीक्षक को निलंबित किया गया है तथा उनके विरुद्ध आगामी जांच की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी द्वारा 21 अगस्त की रात्रि शहर क्षेत्र में कानून व्यवस्था का जायजा लेने के दृष्टिगत लगातार भ्रमण किया जा रहा है।

Back to top button