Special train: उज्जैन और भोपाल के बीच 4 मार्च तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी

Ujjain Bhopal special train: मध्य प्रदेश के भोपाल जंक्शन और उज्जैन जंक्शन के बीच रेलवे विभाग ने महाशिवरात्रि पर्व पर यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए 23 फरवरी से 4 मार्च तक स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे विभाग द्वारा चलाई गई स्पेशल ट्रेन का लाभ उज्जैन एवं सीहोर में विभिन शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगा।
विभाग ने महाशिवरात्रि पर्व पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए उज्जैन से भोपाल के बीच यह स्पेशल रेल सेवा शुरू की है। यह स्पेशल ट्रेन 23 फरवरी से शुरू हो चुकी है और4 मार्च तक चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09307 की समय सारणी रहेगी इस प्रकार
रेलवे विभाग द्वारा शुरू की गई स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन भोपाल स्पेशल) 23 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन शाम को 5:35 बजे चलेगी। इसके बाद यह ट्रेन मक्सी रेलवे स्टेशन पर 18.25, शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर 19.10, सीहोर रेलवे स्टेशन पर 20.27 और संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 21.05 के बाद अपने अंतिम स्टेशन भोपाल पर प्रतिदिन 21:35 बजे पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09308 की समय-सारणी रहेगी इस प्रकार
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि रेलवे विभाग द्वारा भोपाल और उज्जैन के बीच शुरू की गई स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से शुरू होकर 04 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन रात 22.20 बजे चलेगी।
इसके बाद यह ट्रेन संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर 22.43, सीहोर रेलवे स्टेशन पर 23.00 बजे, शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर 00.25 बजे और मक्सी रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 25 मिनट पर पहुंचकर अपने अंतिम स्टेशन उज्जैन पर अगले दिन रात्रि 2.20 बजे पहुंचेगी।
जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर, जनरल एवं एसएलआर कोच की सेवाएं मिलेगी।