राजस्थान

छत्तीसगढ़ में 24 घंटे रहेंगी दुकानें खुली, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Chhattisgarh news: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश में सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे दुकान खुली रखना हेतु एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ सरकार से फैसले को मंजूरी मिलने के बाद अब राज्य में दुकानें 24 घंटे खुली रहेंगी।

सरकार के इस कदम से व्यापारियों को फायदा होने के साथ-साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। पाठकों को बता दें कि पहले छत्तीसगढ़ राज्य में रात के समय में दुकान खोलने की अनुमति नहीं थी।

छत्तीसगढ़ राज्य में नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन हुआ लागू

छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार द्वारा नियोजन एवं सेवा की शर्तों का विनियमन अधिनियम, 2017 और नियम 2021 को लागू करने के बाद व्यापारी अब सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे अपनी दुकानें खुली रख सकते हैं।

सरकार द्वारा नए अधिनियम लागू करने के बाद अधिकारियों ने 22 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और व्यापार को बढ़ावा देने हेतू दुकानें और प्रतिष्ठान 24 घंटे खोलने के लिए अधिनियम लागू किया है। सरकार के इस कदम से व्यापारियों को तो फायदा होगा ही होगा साथ ही साथ राज्य की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

कर्मचारी प्रतिदिन करेंगे 8 दिन काम, सप्ताह में 1 दिन रहेगा वीकली ऑफ

सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में 24 घंटे दुकान खुली रखने हेतु नया नियम लागू करने के बाद अब व्यापारियों को अपनी सुविधा के अनुसार काम करने की छूट मिल गई है। इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों के अधिकारों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देश जारी किए हैं।

इसके अलावा प्रत्येक कर्मचारी को सप्ताह में एक दिन साप्ताहिक अवकाश देना भी अनिवार्य है। सरकार द्वारा कड़े निर्देश जारी करने के बाद अब राज्य में किसी भी कर्मचारी से प्रतिदिन आठ घंटे से अधिक काम नहीं करवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button